
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी ने फिल्म ‘धड़क’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म हिट भी रही थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अभी तक कई शानदार फिल्मों में काम किया है.

अब एक्ट्रेस की फिल्मों और लग्जरी लाइफ के बारे में तो आप सबकुछ जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको ये पता है कि जाह्नवी कपूर खुद को अंधविश्वासी मानती हैं. जी हां, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस की अपने इंटरव्यूज में कर चुकी हैं.

एक बार जब एक्ट्रेस अपने पिता बोनी कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थी. वहां भी उन्होंने अंधविश्वासी होने की बात कबूली थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि, वैसे तो मांसाहारी हैं, लेकिन गुरुवार को शाकाहारी हो जाती हैं.

एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो कोई भी नया काम शुरू करने से पहले तिरुपति मंदिर में जाकर दर्शन करती हैं, ताकि सब कुछ ठीक रहे.

इसके अलावा एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने ये भी बताया था कि वो नजर को बहुत मानती हैं. इसलिए उससे बचने के लिए कई तरह की चीजें करती हैं.

एक्ट्रेस का मानना है कि, समुद्री नमक से नहाना और काला ओब्सीडियन ब्रेसलेट पहनने तो बुरी नजर से बचा जा सकता है. कान्स में एक्ट्रेस के हाथ में एक काला धागा देखा गया था.

बात करें फिल्म ‘परम सुंदरी’ की तो इसमें जाह्नवी कपूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं. खबरों के अनुसार फिल्म अगस्त में रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है.
Published at : 07 Aug 2025 08:02 PM (IST)
Tags :
Janhvi Kapoor Param Sundari
बॉलीवुड फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com