ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने साल 2024 में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने अपने पहले ही दौरे में जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कठिन परिस्थितियों में संयम के साथ खेलने और परिस्थितियों को समझकर बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता ने फैंस के दिलों में छाप छोड़ी।
न सिर्फ बल्ले से, बल्कि विकेट के पीछे भी उन्होंने बेहतरीन कौशल दिखाया। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने किफायती अंदाज में अपनी भूमिका निभाई, जिससे टीम को बड़ा फायदा हुआ। इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) जी ओर से एक खास तोहफा मिला है।
Dhruv Jurel की चमकी किस्मत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2025 की तैयारियों का आगाज़ कर दिया है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ता एक मजबूत और संतुलित स्क्वाड के निर्माण में जुटे हैं। जहां एक ओर टीम मैनेजमेंट रणनीतिक योजना पर काम कर रहा है, वहीं दूसरी ओर देश में घरेलू सत्र की भी शुरुआत होने जा रही है।
28 अगस्त से फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी का आगाज होगा, जिसके लिए टीमों का ऐलान हो चुका है। इसी दौरान उभरते हुए बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भारतीय बोर्ड की ओर से एक अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जो उनके करियर के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है।
BCCI ने Dhruv Jurel को बनाया कप्तान
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल ज़ोन की कमान सौंपी है। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने में सफल रहे। अंडर-19 टीम से लेकर रणजी ट्रॉफी और फिर आईपीएल, हर स्तर पर उन्होंने अपनी तकनीक और धैर्य का परिचय दिया।
2024 में उन्हें भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया, जहां उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट के पीछे की मुस्तैदी भी चर्चा का विषय बनी। वहीं, अब दिलीप ट्रॉफी 2025 में ध्रुव जुरेल से बतौर कप्तान दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ध्रुव जुरेल ने पांच टेस्ट मैच की आठ पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 255 रन बनाए। जबकि 25 फर्स्ट क्लास में उनके बल्ले से 1515 रन निकले।
टीम इंडिया के इन स्टार खिलाड़ियों को मिली जगह
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल ज़ोन टीम में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। कुलदीप यादव, रजत पाटीदार, खलील अहमद और दीपक चाहर टूर्नामेंट में ध्रुव जुरेल की अगुवाई में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा स्टैंड बाय के रूप में माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन और उपेंद्र यादव का चयन हुआ है। इसी के साथ बताते हुए चले कि दिलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ ज़ोन की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।
- बीसीसीआई की नई पहल – एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच 28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीमों का ऐलान कर दिया है।
- ध्रुव जुरेल को बड़ी ज़िम्मेदारी – हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में शानदार डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल ज़ोन का कप्तान बनाया गया है।
- घरेलू प्रदर्शन रहा दमदार – अंडर-19, रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखा चुके ध्रुव जुरेल ने अब तक 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 1515 रन बनाए हैं।
- टीम इंडिया के सितारे शामिल – सेंट्रल ज़ोन स्क्वाड में कुलदीप यादव, दीपक चाहर, खलील अहमद और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी जुरेल की कप्तानी में खेलेंगे।
- शुभमन गिल को भी कप्तानी – दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ज़ोन की कमान शुभमन गिल को दी गई है।
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल ज़ोन की टीम: ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार*, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद
स्टैंडबाय: माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेंद्र यादव।
सूर्या (कप्तान), संजू (विकेटकीपर), शुभमन (उपकप्तान), एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने
Read More at hindi.cricketaddictor.com