‘अमेरिका का मजाक उड़ाया, अब पैसा लौटेगा’, भारत समेत अन्य देशों पर टैरिफ लागू होने पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्क गुरुवार को लागू हो गए. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि जो देश वर्षों से अमेरिका का फायदा उठाते रहे हैं और मजाक उड़ाते रहे हैं, उनसे अब अरबों डॉलर अमेरिका में वापस आएंगे.

ट्रंप का तीखा बयान: ‘मजाक उड़ाया, अब पैसा लौटेगा’
टैरिफ लागू होने से कुछ घंटे पहले ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा- “अरबों डॉलर, जो उन देशों से आएंगे जिन्होंने वर्षों तक अमेरिका का फायदा उठाया और हंसते रहे, अब अमेरिका में आना शुरू होंगे. अमेरिका की महानता को केवल एक चरम वामपंथी अदालत ही रोक सकती है, जो देश की विफलता चाहती है.”

भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क, अब कुल टैरिफ 50%
बुधवार को ट्रंप ने भारत पर पहले से मौजूद 25 प्रतिशत शुल्क के ऊपर 25 प्रतिशत और बढ़ाने की घोषणा की. यह शुल्क भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाया गया है. इसके साथ ही भारत से आयात होने वाले वस्तुओं पर कुल टैरिफ अब 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

भारत का कड़ा जवाब: ‘अनुचित और अन्यायपूर्ण है यह कदम’
भारत सरकार ने इस कदम को “अनुचित, अनुचित और असंगत” करार दिया. विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा – “हमने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, जिसमें यह तथ्य शामिल है कि हमारे आयात बाजार आधारित हैं और 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए जाते हैं.” विदेश मंत्रालय ने आगे कहा – “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है, जबकि कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हितों को देखते हुए ऐसे ही कदम उठा रहे हैं.”

मोदी का दो टूक जवाब: ‘किसानों के हित से कोई समझौता नहीं’
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा, “हमारे लिए किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हित सर्वोपरि हैं. भारत कभी भी उनके हितों से समझौता नहीं करेगा. मुझे पता है कि हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. भारत इसके लिए तैयार है.”

 ट्रंप का जवाब: ‘अब देखिए क्या होता है’
जब ट्रंप से पूछा गया कि भारत ने उनकी अतिरिक्त टैरिफ नीति पर विरोध जताया है और क्यों सिर्फ भारत को रूस के साथ व्यापार करने पर सजा दी गई है तो ट्रंप ने कहा,”अभी सिर्फ 8 घंटे हुए हैं. अब देखिए क्या होता है. आप बहुत कुछ देखने वाले हैं…आप बहुत सारे सेकेंडरी सैंक्शन्स देखेंगे.”

Read More at www.abplive.com