Happy Rakhi 2025 Wishes: भाई और बहन का रिश्ता एक अनमोल और गहरा रिश्ता होता है, जो प्यार, विश्वास, और अटूट स्नेह से भरा होता है. इनके बचपन के झगड़ों में भी प्यार छिपा होता है. इस रिश्ते की बानगी है रक्षाबंधन का त्योहार, जो हर साल सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है.
इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को है. इस दिन राखी बांधकर बहन जहां भाई के अच्छे भविष्य, प्यार और स्नेह बनाए रखने की कामना करती हैं तो वहीं भाई बहन की सदा रक्षा करने का संकल्प लेता है. रक्षाबंधन के इस प्यारे से त्योहार पर अपनों को ये खास संदेश, मैसेज भेजकर राखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्याक
इसी प्यार की याद दिलाने आया राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है
शुभ रक्षाबंधन
भगवान करे मेरे भाई की हर दुआ कुबूल हो,
हर राह पर उसे कामयाबी मिले.
तुम हमेशा खुश रहो, यही मेरी कामना है
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
बंधन में छिपी है हमारे रिश्ते की मिठास
राखी के धागे में बसी है भाई-बहन की आस
हैप्पी रक्षाबंधन
कभी मीठा, कभी खट्टा, कभी रूठना,
कभी मनाना, कभी लड़ाई, कभी प्यार,
यही तो है भाई-बहन के रिश्ते का सार.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी
हैप्पी रक्षाबंधन
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो रक्षाबंधन का त्योहार
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हज़ार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Janmashatmi 2025: मथुरा और वृन्दावन में कृष्ण जन्माष्टमी कब मनेगी ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com