चुनाव आयोग ने कही कानूनी एक्शन की बात, राहुल गांधी ने दिया जवाब, बोले- ‘जो कहा, वही हलफनामा है’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने महाराष्ट्र के साथ-साथ बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर अनियमितता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “बेंगलुरु सेंट्रल पर कांग्रेस 3 फीसदी से भी कम अंतर से बीजेपी से हारी थी. ये फर्जी मतदाता और डुप्लीकेट वोटिंग के उदाहरण हैं.” इसके बाद कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी से उनके आरोपों को लेकर हलफनामा देने के लिए कहा है.

जो कहा, वही हलफनामा है- राहुल गांधी

चुनाव आयोग ने बेंगलुरु सेंट्रल के दावे को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्हें अपने दावे के सबूत पेश करने के लिए कहा है. इस पर राहुल गांधी ने कहा, “मैं लोगों से जो कहता हूं, वही मेरा वचन है. इसे हलफनामा के रूप में लीजिए. यह चुनाव आयोग का डेटा है और हम उनका डेटा दिखा रहे हैं.” 

बेंगलुरु सेंट्रल सीट को लेकर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनकी टीम ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण किया और फिर गड़बड़ी का पता किया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में छह में पिछड़ गई, लेकिन महादेवपुरा में उसे एकतरफा वोट मिला. उन्होंने कहा कि कहा कि लोकसभा चुनाव में महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई.

‘एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘एक पते पर 50-50 मतदाता थे. कई जगहों पर नाम एक थे, फोटो अलग अलग थे. हमारे संविधान में जो बातें निहित हैं वो इस तथ्य पर आधारित हैं कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार होगा. सवाल यह है कि अब यह विचार कितना सुरक्षित है कि एक व्यक्ति को एक वोट अधिकार मिलेगा?’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से जनता में एक संदेह था. सत्ता विरोधी माहौल दल के खिलाफ होता है, लेकिन बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी जिसके खिलाफ यह माहौल नहीं होता.’’ उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि सर्वेक्षण कुछ कह रहे थे, लेकिन नतीजे कुछ और हो गए. 

ये भी पढ़ें : ट्रंप के टैरिफ एक्शन के बीच पुतिन का भारत दौरा कंफर्म, NSA अजीत डोभाल बोले- जल्द आएंगे रूसी राष्ट्रपति

Read More at www.abplive.com