NSDL Share Price: रॉकेट बने NSDL के शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट; जानें किस वजह से आई तेजी – nsdl share price rally after ipo listing investor confidence and long term growth

NSDL Share Price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। NSDL का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन 20% के अपर सर्किट के साथ ₹1,123.20 के स्तर पर बंद हुआ। NSDL में यह तेजी ऐसे समय में देखने को मिली है, जब ब्रॉडर मार्केट में दिनभर कमजोरी देखने को मिली थी।

NSDL ने बुधवार को शेयर बाजार में कदम रखा था। यह इश्यू प्राइस ₹800 के मुकाबले 10% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। कंपनी का IPO 41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें संस्थागत निवेशकों के साथ-साथ रिटेल निवेशकों ने भी मजबूत दिलचस्पी दिखाई।

डिपॉजिटरी बिजनेस में निवेशकों का भरोसा

Master Capital Services Ltd के अनुसार, ‘NSDL का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। इसलिए कंपनी को इससे कोई नया पूंजी निवेश नहीं मिला। इसके बावजूद निवेशकों ने सकारात्मक रुख दिखाया है। यह कंपनी की मजबूत मार्केट पोजिशन और टेक्निकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में भरोसे को दिखाता है।’

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि NSDL की योजना है कि वह अपने IT सिस्टम्स को और बेहतर बनाकर सेवाओं का विस्तार करे। जिन निवेशकों को IPO में शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें इसे लंबी अवधि के लिए होल्ड करना चाहिए, जबकि अन्य निवेशक शेयर कीमत में गिरावट आने पर खरीद की रणनीति अपना सकते हैं।

NSDL की लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर भरोसा

Mehta Equities Ltd के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने भी लिस्टिंग के बाद NSDL को लेकर सकारात्मक रुख बनाए रखा है। उन्होंने कहा, “बाजार में कमजोरी के बावजूद NSDL की लिस्टिंग हमारी उम्मीदों के अनुरूप रही है। कंपनी म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों, बैंकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के लिए कस्टोडियल और डिपॉजिटरी सेवाओं में अग्रणी खिलाड़ी है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि NSDL की मार्केट पोजिशन मजबूत है, रेवेन्यू की स्पष्टता है और वैल्यूएशन मौजूदा समय में निवेशकों को आकर्षित कर सकता है।

लंबी अवधि के लिए सकारात्मक संकेत

विश्लेषकों के अनुसार, भारत के पूंजी बाजार के विस्तार और खुदरा एवं संस्थागत निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के चलते डिपॉजिटरी बिजनेस में सतत ग्रोथ की संभावना है। गुरुवार को अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ के बाद जहां अधिकांश लार्जकैप स्टॉक्स में बिकवाली दिखी, वहीं NSDL के शेयरों की तेजी यह संकेत देती है कि निवेशक कंपनी के लॉन्ग टर्म नजरिये पर आश्वस्त हैं।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com