Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की फिर से हो रही वापसी? नील, तेजस्विनी और रुतुराज की फिर से हो रही वापसी, फैंस बोले- कमबैक होगा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में साल 2020 में शुरू हुआ था. सीरियल की लोकप्रियता काफी थी और इसमें तीन जेनरेशन की कहानियों को दिखाया गया. जब भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज, सवी और रजत बनकर शो में आए तो दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया. उसके बाद शो में उनका चैप्टर बंद कर दिया गया और फिर एक नयी कहानी दिखाई गई. इस नयी स्टोरी में परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर नजर आए. उन्होंने नील, तेजस्विनी और रुतुराज का किरदार निभाया था. शो टीआरपी चार्ट में परफॉर्म नहीं कर पाई और फिर से भाविका की वापसी हुई. हालांकि शो नहीं चला और बंद हो गया.

परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर की फोटो वायरल

परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर एक लंबे समय बाद एक-दूसरे से मिले. सनम और वैभवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया. तस्वीर में तीनों काफी खुश दिख रहे हैं और अलग-अलग पोज में कैमरा को देखकर पोज दे रहे हैं. फोटो के साथ सनम ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा और सिर्फ एक नजर नहीं लगने वाला इमोजी बनाया. हालांकि तस्वीर वायरल होते ही फैंस को लग रहा कि वह गुम है किसी के प्यार में या किसी दूसरे प्रोजेक्ट में फिर से साथ आ रहे हैं. हालांकि फोटो देखकर लगता है कि ये एक नॉर्मल रियूनियन है.

यूजर्स बोले- आप तीनों का कमबैक हो रहा क्या?

परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर के फोटो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फाइनली आप तीनों लोग साथ आ गए. एक यूजर ने लिखा, आप तीनों मेरे फेवरेट है. एक यूजर ने लिखा, काश आप तीनों को शो में देखने को मिलता. एक यूजर ने लिखा, आंखे तरस गई थी मेरी. एक यूजर ने लिखा, आप तीनों को कमबैक हो रहा क्या.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 7: फ्लॉप की ओर बढ़ी ‘सन ऑफ सरदार 2’, बजट निकालना भी मुश्किल, कलेक्शन ने चौंकाया

Read More at www.prabhatkhabar.com