Gold Price Today: टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फैसला आ गया है. भारत पर 25% टैरिफ को बढ़ाकर 50% कर दिया गया है. टैरिफ के ट्रिगर और डॉलर की कमजोरी के चलते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दिख रही है. घरेलू वायदा बाजार में आज बढ़त के साथ शुरुआत हुई, और फिर दोनों ही बुलियंस में और उछाल आया और ये तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
MCX Gold-Silver Price
सुबह 10:30 बजे के आसपास गोल्ड फ्यूचर्स 210 रुपये की तेजी के साथ 1,01,472 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. ओपनिंग के बाद ये 101539 पर पहुंचा था. कल ये 1,01,262 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 685 रुपये की तेजी के साथ 1,14,340 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रही थी, जोकि कल 1,13,655 पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में तेजी
गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली, क्योंकि निवेशकों ने एक बार फिर सेफ-हेवन यानी सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने का रुख किया. इसकी बड़ी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से होने वाले आयात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा रही, जिससे वैश्विक व्यापार तनाव और गहराया.
कीमतों में तेजी, $3400 के करीब सोना
स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.4% बढ़कर $3,380.76 प्रति औंस पर पहुंच गई, जबकि अमेरिका का गोल्ड फ्यूचर्स 0.3% की तेजी के साथ $3,443.30 पर ट्रेड करता दिखा. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप द्वारा लगातार नई टैरिफ चेतावनियां देना, निवेशकों को रिस्क एसेट्स से दूर कर रहा है और सोने की ओर खींच रहा है. सोना अब $3400 के मनोवैज्ञानिक स्तर की दहलीज पर पहुंच चुका है. विश्लेषकों के अनुसार, जब भी बाजार में अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है, तब सोना एक भरोसेमंद संपत्ति के रूप में उभरता है. ट्रंप की लगातार घोषणाएं निवेशकों को असमंजस में डाल रही हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ रही है.
कमजोर डॉलर बना सपोर्ट
इसके अलावा, कमजोर अमेरिकी डॉलर ने भी सोने को सपोर्ट दिया है. डॉलर इंडेक्स बीते हफ्ते आई अमेरिका की कमजोर जॉब्स डेटा के बाद एक हफ्ते के निचले स्तर के करीब बना हुआ है. इस डेटा के बाद अब सितंबर में फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है. डॉलर के कमजोर होने से अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना खरीदना सस्ता होता है, जिससे डिमांड में इजाफा होता है.
Gold-Silver Spot Price: सर्राफा बाजार में सोना कहां पहुंचा?
सोना-चांदी की कीमतों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई. 24 कैरेट के सोने की कीमत एक लाख रुपए के पार बनी रही. वहीं, चांदी की कीमत में 1000 रुपए से अधिक की तेजी दर्ज की गई. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 376 रुपए बढ़कर 1,00,452 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते मंगलवार को 1,00,076 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 92,014 रुपए हो गई है, जो कि पहले 91,670 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 75,339 रुपए हो गया है, जो कि पहले 75,057 रुपए प्रति 10 ग्राम था. चांदी की कीमत बढ़कर 1,13,485 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,12,422 रुपए प्रति किलो थी. चांदी की कीमत में 1,063 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
Read More at www.zeebiz.com