Raksha Bandhan 2025: भारत, UAE, अमेरिका और अन्य देशों में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त! जानें सही समय!

Raksha bandhan 2025 in Different Country: हर साल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन श्रावण मास में ही मनाया जाता है. रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार, विश्वास, सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है. भारत में 9 अगस्त 2025 शनिवार के दिन रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा.

लेकिन UAE, कनाडा, अमेरिका और फ्रांस में राखी बांधने का शुभ समय क्या है? आइए जानते हैं.

भारत में इस साल रक्षा बंधन का त्योहार पूर्णिमा तिथि यानी 8 अगस्त को दोपहार 1 बजकर 42 मिनट पर शुरू हो रही है. इसलिए भारत में राखी का त्योहार 9 अगस्त 2025, शुक्रवार के दिन ही मनाया जाएगा. बात करें यूनाइटेड अरब अमीरात की तो UAE में भी रक्षा बंधन का पर्व 9 अगस्त को है.

यहां राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 5 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर 11 बजकर 54 मिनट तक है. 

विभिन्न देशों में रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त
भारत समेत यूएई, कनाडा और फ्रांस में राखी बांधने का शुभ समय 9 अगस्त 2025 शनिवार को है. UAE में विशेष शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर सुबह के 11 बजकर 54 मिनट तक है. 

बात करें अमेरिका कि तो अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में रक्षा बंधन 8 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. न्यू यॉर्क, कैलिफोर्निया, टेक्सास समेत अमेरिका के कई राज्यों में 8 अगस्त को ही पूजा की जाएगी. क्योंकि वहां पूर्णिमा की तिथि स्थानीय समय के अनुसार शुरू होती है. 

शुभ मुहूर्त 

  • न्यू जर्सी में 4:18 PM – 5:14 PM
  • लॉस एंजेल्स: 2:20 PM – 5:04 PM
  • शिकागो: 3:18 PM – 5:11 PM (समय क्षेत्र के अनुसार अलग हो सकता है.)

भारत, यूएई, कनाडा और फ्रांस में रक्षा बंधन का त्योहार 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा. नौ अगस्त को पूरे दिन पूर्णिमा तिथि है, इस वजह से पूजा करने के लिए 9 तारीख को सुबह से लेकर दोपहर तक का समय बेहद शुभ है.

अमेरिका में 8 अगस्त को बांधी जाएगी राखी 
वही अमेरिका में पूर्णिमा की तिथि 8 अगस्त को शुरू और समाप्त होने के कारण 8 अगस्त को ही पूजा करना सही माना जाएगा.ऐसे में अगर आप अमेरिका में रक्षा बंधन का त्योहार मना रहे हैं तो शुक्रवार का दिन उपयुक्त है.  

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com