Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए टैरिफ पर नया बम फूट चुका है. रूस से तेल खरीद पर बौखलाए ट्रंप ने भारत पर टैरिफ 25 परसेंट से बढ़ाकर 50 परसेंट कर दिया है. पुरानी दरें आज से और बढ़े हुए टैरिफ 27 अगस्त से लागू होंगे. ऐसे में बाजार के लिए थोड़े कमजोर संकेत ही हैं. Gift Nifty 76 अंक गिरा हुआ था. अमेरिकी वायदा बाजार हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. हालांकि, कमजोर शुरुआत के बाद GIFT निफ्टी में हल्की रिकवरी आई थी. लेकिन फिर से ये 24600 के पास फिसल गया. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था. निक्केई 300 अंक उछला था.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50% किया
- भारत पर टैरिफ अकारण, अनुचित: भारत सरकार
- चिप, सेमीकंडक्टर पर 100% टैरिफ: ट्रंप
- डाओ 81 अंक, नैस्डैक 252 अंक चढ़ा
- क्रूड $67 के नीचे फिसला, सोना-चांदी चमके
- नतीजे: Trent दमदार, Hero Moto खराब
- निफ्टी में Titan समेत वायदा में 13 नतीजे आएंगे
- Eternal में `5375 Cr की ब्लॉक डील संभव
चिप और सेमीकंडक्टर इंपोर्ट पर 100 परसेंट टैरिफ लगाएंगे ट्रंप…अभी तक तारीख का ऐलान नहीं भारत सरकार ने कड़े शब्दों में ट्रंप के टैरिफ को दुर्भाग्यपूर्ण, अकारण और अनुचितबताया और कहा कि राष्ट्र हित की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे.
टेक शेयरों के दम पर अमेरिकी बाजार दौड़े. नैस्डैक 250 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद तो डाओ में 80 अंकों की तेजी आई थी. कच्चा तेल लगातार पांचवें दिन गिरकर 67 डॉलर के नीचे फिसला था. लगातार 5 दिनों के बढ़त के साथ सोना 3440 डॉलर और चांदी 38 डॉलर के पास थी.
टैरिफ की अनिश्चितताओं के बीच FIIs ने लगातार 13वें दिन बेचा. कल कैश में 5000 करोड़ की बड़ी बिकवाली समेत नेट 6000 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की. घरेलू फंड्स ने लगातार 23वें दिन जारी खरीदारी में 6800 करोड़ बाजार में डाले.
Q1 Result Updates
Trent की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार रही Hero Moto के नतीजे अनुमान से खराब रहे. Jindal Stainless, Fortis Health और HUDCO का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर तो BHEL के नतीजों ने निराश किया. आज निफ्टी में Titan के नतीजे आएंगे. F&O में HPCL, NBCC, CG Consumer, NALCO और Cummins समेत 13 नतीजों की लंबी लिस्ट है. Eternal में आज करीब 5375 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. 285 रुपए के भाव पर Antfin पूरी हिस्सेदारी बेचेगी.
Read More at www.zeebiz.com