UP News: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुना

रायबरेली। अपनी जनता पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने हमला कर दिया। ये घटना उस दौरान हुई जब रायबरेली के सारस चौराहे के पास कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे। तभी पीछे से आए युवक ने उन पर हमला कर भागने लगा। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक करणी सेना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, घटना में दो आरोपी शामिल थे और दोनों की कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई की है।

पढ़ें :- तो अभी भी PWD विभाग में है BSP विधायक उमाशंकर सिंह का दबदबा…आखिर बिना नाम लिए सब कुछ कह गए परिवन मंत्री?

बताया जा रहा है कि, पूर्व मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने क लिए जा रहे थे। रास्ते में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए फूल—माला लेकर खड़े हुए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के पहुंचते ही कार्यकर्ता उनका स्वागत करने लगे। तभी पीछे से एक एक युवक ने उनको थप्पड़ जड़ दिया और वहां से भागने लगा। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के सुरक्षाकर्मी आरोपी युवक को बचाते रहे लेकिन समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पढ़ें :- 2017 से पहले सरकारी नौकरियों में डाली जाती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली: सीएम योगी

Read More at hindi.pardaphash.com