हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद अपडेट सामने आया है नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘द वॉकिंग डेड’ की हीरोइन केली मैक (Kelly Mack) अब हमारे बीच नहीं रहीं। केली मैक के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक का माहौल है। केली मैक का निधन 2 अगस्त को हुआ; उन्होंने 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इनके मौत की खबर सोशल मीडिया पर कैली परिवार ने दिया। बता दें कि पिछले एक साल से केली ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं। एक लंबी लड़ाई के बाद 2 अगस्त को वो जिंदगी की जंग हार गईं।
पढ़ें :- ‘द वॉकिंग डेड’ की एक्ट्रेस केली मैक का 33 साल की उम्र में निधन, मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर
ब्रेन कैंसर से जूझ रही केली
अपनी एक्टिंग के लिए वाहवाही बटोरने वाली केली मैक पिछले एक साल से डिफ्यूज मिडलाइन ग्लियोमा का इलाज करवा रही थीं। डिफ्यूज मिडलाइन ग्लियोमा एक तरह का ब्रेन ट्यूमर है, जो दिमाग के थैलेमस और स्पाइनल कॉर्ड पर अटैक करता है। अपनी इस बीमारी के बारे में केली को एक साल पहले ही पता चला था। इसके इलाज के दौरान केली मैक ने इस बीमारी से बहादुरी के साथ लड़ी। उन्होंने कैंसर के साथ अपनी इस लड़ाई के बारे में फैंस को खुलकर बताया।
पैरों ने बंद किया काम करना
इसके साथ ही केली मैक ने जनवरी में अपनी बीमारी को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने रीढ़ की हड्डी पर होने वाली बायोप्सी के इफेक्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह अपने दोनों पैरों का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं। इसलिए अब उन्हें चलने-फिरने के लिए वॉकर और व्हीलचेयर की जरूरत पड़ रही है। इसी पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी।
पढ़ें :- Bollywood News: शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान , जानिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट का नया ठिकाना
Read More at hindi.pardaphash.com