अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मेकर Tesla का भारत में दूसरा शोरूम अगले सप्ताह राजधानी दिल्ली में शुरू किया जाएगा। पिछले महीने कंपनी ने मुंबई के BKC में अपना पहला शोरूम खोला था। टेस्ला का दूसरा शोरूम नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी में है।
बिलिनेयर Elon Musk की इस कंपनी ने देश में अपने Model Y की बिक्री शुरू की है। इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर लिए जा रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV की राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, गुरूग्राम और पुणे में प्रायरिटी डिलीवरी की जाएगी। कंपनी की वेबसाइट पर मॉडल Y के लिए बुकिंग कराई जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक SUV का शुरुआती प्राइस 59.89 लाख रुपये का है। इसे दो वेरिएंट्स – रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव में उपलब्ध कराया गया है। इसके लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट का प्राइस 67.89 लाख रुपये का है। कंपनी ने बताया है कि शुरुआत में रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी दिल्ली, मुंबई और गुरूग्राम में की जाएगी। Tesla Design Studio के जरिए कस्टमर्स मॉडल Y के एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स को भी कस्टमाइज भी करा सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में टेस्ला ने अपने स्टोर्स के लिए हायरिंग भी की है।
Model Y के रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 500 किलोमीटर की है। यह 5.9 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। इसके लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की रेंज 620 किलोमीटर से कुछ अधिक है। यह 5.6 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है। कंपनी ने मॉडल Y का चीन में शंघाई की अपनी फैक्टरी से इम्पोर्ट किया है।
दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट भारत में टेस्ला को अपने लिए संभावना दिख रही है। दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली कार रह चुकी टेस्ला की मॉडल Y की पिछले कुछ वर्षों में डिमांड घटी है। भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी अधिक होने के कारण कंपनी के इस EV के प्राइसेज अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा हैं। हालांकि, कंपनी के EV के अधिक प्राइसेज इसकी सेल्स में एक रुकावट बन सकते हैं। देश में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का मुकाबला चाइनीज EV मेकर BYD और Audi और Mercedes जैसी लग्जरी व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियों के इलेक्ट्रिक मॉडल्स से होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Manufacturing, Range, Demand, Market, Tesla, Showroom, Delhi, EV, Mercedes, Battery, Tesla Model Y, Mumbai, Bookings, Audi, China, Prices
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com