Stocks to Watch: ट्रंप के एक्स्ट्रा टैरिफ के बीच गुरुवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल – stocks to watch amid trump india tariff and q1 results highlights eternal jindal stainless hudco trent and more

Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के ऐलान से शेयर बाजार में बड़ी हलचल दिख सकती है। खासकर उन कंपनियों में जो अमेरिका को निर्यात करती हैं। साथ ही, कई कंपनियों ने तिमाही नतीजों का ऐलान भी किया है। उनके स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे। आइए जानते हैं उन 13 स्टॉक्स के बारे में, जो गुरुवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

ट्रंप का एक्स्ट्रा टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के शेयर में गुरुवार को बड़ी हलचल दिख सकती हैं। इसमें आईटी, फार्मा, टेक्सटाइल, सीफूड कंपनियां शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जोमैटो की पेरेंट कंपनी में 5,375 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है। चीन का Alibaba ग्रुप इसमें 18.8 करोड़ शेयर बेच सकता है। इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 285 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और Morgan Stanley इसमें ब्रोकर की भूमिका निभाएगा।

Raymond Lifestyle Ltd ने जून 2025 को खत्म पहली तिमाही में ₹19.8 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया। यह पिछले साल इसी तिमाही के ₹23.2 करोड़ के घाटे से कम है। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.2% बढ़कर ₹1,430 करोड़ रहा, जिसे ब्रांडेड टेक्सटाइल और परिधान से मजबूत बिक्री ने सपोर्ट किया।

जिंदल स्टेनलेस ने पहली तिमाही में 10.2% की सालाना वृद्धि के साथ 714.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी की आय 10,207 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA 1,309.6 करोड़ रुपये पर पहुंचा। मार्जिन स्थिर रहते हुए 12.8% पर बना रहा।

सरकारी कंपनी हडको ने पहली तिमाही में शानदार मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का Q1 लाभ 558 करोड़ से बढ़कर 630 करोड़ रुपये हो गया। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 724.7 करोड़ से बढ़कर 961 करोड़ रुपये पर पहुंची। साथ ही 1.5 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया गया।

लुमैक्स इंडस्ट्रीज ने मजबूत प्रदर्शन किया। जून तिमाही में शुद्ध लाभ 34.2 करोड़ से बढ़कर 36.2 करोड़ रुपये रहा। आय में वृद्धि होकर 922.5 करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 765.8 करोड़ थी। EBITDA 120 करोड़ से बढ़कर 168 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 18.2% पर पहुंचा।

ब्लू स्टार के नतीजे कमजोर रहे। शुद्ध लाभ 28.5% घटकर 121 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि आय 4.1% बढ़कर 2,982 करोड़ रुपये रही, लेकिन EBITDA 16% गिरकर 200 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन घटकर 6.7% पर आ गया।

टाटा ग्रुप की ट्रेंट लिमिटेड ने पहली तिमाही में 8.5% की बढ़त के साथ 424.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। आय 19% बढ़कर 4,883 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA 38% बढ़कर 848 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 17.3% हो गया।

जीएनएफसी का Q1 प्रदर्शन कमजोर रहा। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 118 करोड़ से घटकर 83 करोड़ रुपये रह गया। आय 2,021 करोड़ से गिरकर 1,601 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA 153 करोड़ से गिरकर सिर्फ 31 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन घटकर 1.9% हो गया।

सरकार के मालिकाना हक वाली इंजीनियरिंग कंपनी BHEL का घाटा बढ़कर 455 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 213 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी की आय मामूली बढ़त के साथ 5,485 करोड़ रुपये से 5,487 करोड़ रुपये हो गई।

Bharat Forge ने 6 अगस्त को Kalyani Strategic Systems के साथ ₹453.3 करोड़ में बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट साइन किया है। कंपनी ने जून में अपने डिफेंस बिजनेस के इंटरनल रीस्ट्रक्चरिंग और AAM India की खरीद कीमत बढ़ाने की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें : Trump Tariff: क्या दो प्रतिद्वंद्वियों को साथ ला रहा ट्रंप का टैरिफ? गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी

VIP इंडस्ट्रीज पहली तिमाही में मुनाफे से घाटे में पहुंच गई। पिछले साल के 3.7 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में इस बार कंपनी को 17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। आय 639 करोड़ रुपये से घटकर 561.4 करोड़ रुपये रही।

किर्लोस्कर ऑयल इंजिन्स का शुद्ध लाभ 11% घटकर 141.8 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि कंपनी की आय 8.1% बढ़कर 1,763.8 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA में मामूली 0.4% की बढ़ोतरी हुई, लेकिन मार्जिन घटकर 18.5% रह गया।

 Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com