RBI के फैसले से दौड़ेंगे ये 10 शेयर? – which 10 stocks might gain momentum due to rbi monetary policy watch video to know which stocks are these and what is the target price for these stocks

मार्केट्स

भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर ही बरकरार रखने का फैसला किया है। कमेटी ने अपने पॉलिसी रुख को भी न्यूट्रल बनाए रखा है। RBI के इस फैसले पर शेयर बाजार की भी नजरें टिकी हुई थीं। मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स से बात करके 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट बनाई हैं, जिन पर अगले 3-4 हफ्तों के दौरान RBI के फैसलों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है। इन सभी शेयरों को टेक्निकल पैरामीटर के आधार पर चुन गया है। इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टॉक शामिल हैं और उनके क्या टारगेट प्राइस है, आइए जानते हैं-

Read More at hindi.moneycontrol.com