महुआ मोइत्रा ने इस बॉलीवुड एक्टर को बताया अपना ‘क्रश’, बोलीं- मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं…

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) अपने बेबाक और जबरदस्त बयानों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने एक ऐसा राज खोला जिसने सबको चौंका दिया है। टीएमसी (TMC) की इस बेबाक सांसद ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)  को अपना क्रश बताया है। इतना ही नहीं, अपने दिल का हाल बयां करने के लिए उन्होंने एक खत भी भेजा था।

पढ़ें :- Bihar Election 2025 : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे ओवैसी, बोले- प्रक्रिया के लिए और दिया जाए समय

इंडिया टुडे से बातचीत में महुआ ने अपने दिल का हाल कुछ यूं बयां करते हुए बताया कि मैंने मुन्नाभाई सीरीज देखी, बार-बार देख सकती हूं। विक्की डोनर बहुत पसंद आई। आई लव पंकज त्रिपाठी (I love Pankaj Tripathi)। मैंने मिर्जापुर का हर सीन गौर से देखा है। मैंने तो उन्हें एक खत भी लिखा, जिसका जवाब नहीं आया, लेकिन हां, मैंने उन्हें अपने दिल की बात लिख भेजी थी।

पंकज को कॉफी पर बुलाया, शायद उन्हें कॉफी पीने की फुर्सत नहीं

महुआ ने बताया कि उन्होंने पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को एक खत में लिखा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और चाहती हूं कि आपसे एक कॉफी पर मुलाकात हो, लेकिन अफसोस, पंकज अलीबाग में रहते हैं और शायद कॉफी पीने की फुर्सत उन्हें नहीं।

ये खत तब लिखा गया जब एक न्यूज एंकर ने महुआ को बताया कि उनकी अगली मुलाकात पंकज से होने वाली है। महुआ ने फौरन उस एंकर से खत पंकज तक पहुंचाने की गुजारिश की। महुआ मोइत्रा पंकज त्रिपाठी की इतनी बड़ी फैन हैं कि उन्होंने बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन (BJP MP and actor Ravi Kishan) से भी पंकज से बात करवाने की गुजारिश की थी। रवि ने उनकी ये ख्वाहिश पूरी की और पंकज से फोन पर बात करवाई।

पढ़ें :- टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से रचाई शादी, वायरल हुईं तस्वीरें

वहीं जब रवि किशन (Ravi Kishan)ने लाइव फोन कॉल के जरिए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)  से बात कराई थी, तो महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) उनकी आवाज सुनकर इतनी घबरा गईं कि ठीक से बात ही नहीं कर सकीं। इस दिलचस्प किस्से को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra)  को लेकर जमकर कमेंट्स भी किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि एक तेजतर्रार और बेबाक नेता के रूप में पहचानी जाने वाली महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) का ये फिल्मी और निजी अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पर उनका ये क्रश बताता है कि हर शख्स के भीतर एक आम इंसान छुपा होता है, चाहे वह किसी भी मुकाम पर क्यों न हो।

पंकज की अदाकारी का जादू महुआ के सिर चढ़कर बोला

महुआ ने पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि मुझे उनके वो किरदार बहुत पसंद हैं जो थोड़े खतरनाक और दमदार होते हैं। मिर्जापुर में उनका रोल हो या गैंग्स ऑफ वासेपुर में, वो हर सीन में छा जाते हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com