SIR को लेकर संसद में इंडिया गठबंधन का विरोध प्रदर्शन, कहा-सरकार सवालों से बचने के लिए लगातार करवा रही सदन स्थगित

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्ष के नेता इसको लेकर सवाल खड़े कर रह हैं और चुनाव आयोग व मोदी सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, हमारी मांग है कि संसद में SIR पर चर्चा हो। इसके साथ ही, आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने सरकार की इस मनमानी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि, बिहार में SIR के जरिए वोट चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। मोदी सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर ये साजिश रच रही है।

पढ़ें :- बिहार में SIR को लेकर किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं की आपत्ति, चुनाव आयोग ने जारी कर दी सूची

खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बिहार में SIR के नाम पर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के वोट काटे जा रहे हैं। प्रवासी मजदूरों का हक छीना जा रहा है। हमारी मांग है कि संसद में SIR पर चर्चा हो। हम सभी एकमत से यह मांग उठा रहे हैं, लेकिन सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं हो रही है। उन्होंने आगे कहा, हम सरकार पर पूरा दबाव डालेंगे और अगर सरकार नहीं मानती है तो ये समझा जाएगा कि सरकार संविधान-लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती है। नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए SIR पर चर्चा बहुत जरूरी है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, सभी विपक्षी पार्टियां SIR पर चर्चा चाहती हैं। सभी पार्टियों ने स्पीकर, डेप्युटी चेयरमैन और सरकार से बार-बार कहा है कि वोट चोरी पर चर्चा की जाए। बीजेपी पहले महाराष्ट्र में वोट बढ़ाकर चुनाव जीती। कर्नाटक में धांधली की। अब बिहार में लोगों के वोट काटकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास हो रहा है। हमें SIR पर चर्चा करने का मौका मिलना चाहिए, ताकि जहां गड़बड़ी हुई है, असंवैधानिक तरीके से काम किया जा रहा है, उस बारे में बात हो और लोगों के अधिकार सुरक्षित हो सकें।

इसके साथ ही कहा, वोट का अधिकार हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। किसी का वोट छीनना उसकी नागरिकता छीनने के बराबर है। 21 जुलाई 2023 को राज्यसभा के चेयरमैन धनखड़ जी ने कहा था- हम धरती पर हो रही हर बात पर चर्चा कर सकते हैं। लेकिन, मौजूदा चेयरमैन का कहना है- सदन में चुनाव आयोग या SIR से जुड़ी कोई चर्चा नहीं हो सकती। संसद में आजतक हर मुद्दे पर चर्चा हुई है, इसलिए हम SIR पर चर्चा कर सकते हैं, सदन में SIR पर चर्चा की जानी चाहिए।

पढ़ें :- Domicile Policy : सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, बिहार के अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिलेगी प्राथमिकता

Read More at hindi.pardaphash.com