AI Market Data: FII ने लगातार 12वें दिन बिकवाली जारी रखी. हालांकि कैश में महज ₹22 करोड़ की छोटी बिकवाली हुई, लेकिन इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर नेट बिकवाली ₹5,500 करोड़ से ज्यादा रही. इसके मुकाबले घरेलू फंड्स ने लगातार 22वें दिन ₹3,800 करोड़ के शेयर खरीदे. सरकार की ओर से भी बड़ा ऐलान आया. रक्षा मंत्रालय ने ₹67,000 करोड़ की डिफेंस खरीद को मंजूरी दी है. इसमें ड्रोन्स, रडार और मिसाइल सिस्टम जैसी आधुनिक रक्षा तकनीक शामिल है, जिससे डिफेंस कंपनियों के शेयरों में हलचल आ सकती है.
ट्रंप की इस तीखी भाषा ने वैश्विक बाजारों में बेचैनी पैदा कर दी है. अमेरिकी बाजारों में भारी दबाव देखा गया. नैस्डैक करीब 150 अंक टूटकर दिन के सबसे निचले स्तर के पास बंद हुआ, वहीं डाओ जोंस 60 अंक गिरा. ट्रेडर्स को डर है कि भारत-अमेरिका व्यापार तनाव का असर टेक और फार्मा सेक्टर पर गहरा पड़ेगा. इस संबंध में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
आज के बड़े सवाल
1. आज भारत पर कितना टैरिफ बढ़ाएंगे ट्रंप?
2. ट्रंप की नई धमकी का कितना असर होगा?
3. RBI पॉलिसी से पहले बैंक खरीदें या बेचें?
4. कैसे हैं FIIs-DIIs के आंकड़े?
5. बाजार के लिए क्या हैं आज सबसे अहम लेवल
AI MARKET DATA, Anil’s Insights
Q1- मार्केट के big data क्या हैं?
– मार्केट ने इंट्राडे में कल की रेंज नहीं तोड़ी
– बैंक निफ्टी ने एक महीने का नया निचला स्तर 55202 छुआ
– चार दिनों से बैंक निफ्टी 56000 के नीचे बंद
– बैंक निफ्टी ने 13 जून को 55149 के low से 4.5% की तेजी करके 2 जुलाई को 57628 का नया हाई बना
Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?
– FIIs की 17 मार्च के बाद पहली बार लगातार 12 दिन बिकवाली
– FIIs की 8 जुलाई के बाद कल `22 Cr की सबसे छोटी बिकवाली
– DIIs की 19 जून के बाद पहली बार लगातार 22 दिन खरीदारी
– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 8.42%
– 22 मार्च 2023 के बाद सबसे निचले स्तर पर
– 2012 के बाद पहली बार FIIs लगातार 4 दिन इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन में 10% से नीचे
Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?
– डॉलर इंडेक्स लगातार चौथे दिन 99 के नीचे
– अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.20% के नीचे, 3 महीनों का निचला स्तर
– कच्चा तेल दो हफ्ते के निचले स्तरों पर, $68 के नीचे
– गोल्ड ने बनाया 101, 579 का नया हाई
– रुपया 88 के रिकॉर्ड निचले स्तर से सिर्फ 20 पैसे दूर
आज भारत पर कितना टैरिफ बढ़ाएंगे ट्रंप?
– किसी को पता नहीं, क्या कहेंगे क्या करेंगे ट्रंप
– एक लिमिट से ज्यादा टैरिफ बढ़ाने का कोई मतलब ही नहीं
– 25-30% से ऊपर टैरिफ जाते ही एक्सपोर्ट करना संभव नहीं
– ऐसे में भारी-भरकम टैरिफ से सिर्फ ट्रंप का EGO satisfy होगा
– 25% हो या 250% असर बराबर, एक्सपोर्ट होंगे ही नहीं
ट्रंप की नई धमकी का कितना असर होगा?
– सेंटिमेंट के लिहाज से थोड़ा मूड तो खराब होता ही है
– अब धीरे-धीरे अमेरिका, भारत और बाकी सभी देशों ने ट्रंप को Ignore करना शुरू कर दिया है
– फार्मा पर फिर से टैरिफ लगाने की धमकी से शेयरों पर रहेगा निगेटिव असर
– हालाकि 250% टैरिफ फार्मा पर जिंदगी में लगा नहीं पाएंगे
– सेमीकंडक्टर और चिप पर टैरिफ की धमकी से ऑटो, ऑटो एंसिलरी शेयरों पर रहेगा दबाव
RBI पॉलिसी से पहले बैंक खरीदें या बेचें?
– पॉलिसी से पहले बैंक निफ्टी पांच दिन से कमजोर
– 55150 के बेहद अहम सपोर्ट लेवल पर पहुंचा, यही Make or Break लेवल है
– पॉलिसी के बाद मिलेगा सही डायरेक्शन
– 54950 के नीचे नई कमजोरी, 55750 के ऊपर लौटेगी मजबूती
क्या हैं आज सबसे अहम लेवल?
– निफ्टी 24450-24550 बेहद मजबूत सपोर्ट
– निफ्टी के लिए 24765-24900 ऊपरी रेंज
Read More at www.zeebiz.com