भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज हाल ही में संपन्न हुई है। इस श्रृंखला को शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है। टीम इंडिया ने ओवल के मैदान पर शानदार परफॉर्मेंस के दम पर हारे दिख रहे मैच को जीत में तब्दील किया है। इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे हैं।
भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज टी-20 सीरीज भी खेलनी है। इंग्लैंड में ही इसका आयोजन होना है। इस दौरे के लिए कप्तानी का कारोभार श्रेयस अय्यर के हाथ में सौंपी जा सकती है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में श्रेयस को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन टी-20 टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथ में हो सकती है। इंग्लैंड टी-20 सीरीज में किन 15 खिलाड़ियों को स्थान मिल सकता है? जानिए इस आर्टिकल में….
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया 22 सदस्यीय टीम का ऐलान, गुजरात टाइटंस के इस स्टार खिलाड़ी को नियुक्त किया टीम का कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ Team India खेलेगी टी-20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार लोहा लेते हुए न सिर्फ अपनी काबिलियत साबित की बल्कि बराबरी का सम्मान भी हासिल किया। अब टीम इंडिया आगामी साल एक बार फिर से टी-20 सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज की शुरुआत एक जुलाई से होने वाली है। इसका शेड्यूल सामने आ चुका है। सीरीज का पहला मैच एक जुलाई, दूसरा टी-20 4 जुलाई, तीसरा टी-20 मैच 7 जुलाई, चौथा टी-20 मैच 9 जुलाई और पांचवां टी-20 मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा।
श्रेयस अय्यर की मिल सकती है Team India की कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल होने वाली इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तानी दी जा सकती है। श्रेयस भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोहित शर्मा के स्थान पर श्रेयस अय्यर को कप्तानी का विकल्प माना जा रहा है। जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि श्रेयस भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड में कप्तानी कर सकते हैं। बीसीसीआई खिलाड़ी को मौका दे सकता है।
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी हो सकती है Team India
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी-20 सीरीज के लिए शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान हो सकते हैं। वहीं, युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टीम सलामी बल्लेबाजी संभालते दिखाई दे सकते हैं। इसी के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी टीम में मौका मिल सकता है। उन्होंने लगातार टीम इंडिया के लिए परफॉर्म किया है। वहीं, दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है।
टीम में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और हर्षित राणा को स्थान मिल सकता है। वहीं, अगर गेंदबाजी की बात करें, तो स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती को टीम में मौका मिलेगा। इसी के साथ ही तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को टीम में तेज गेंदबाजी का मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड T20I सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय Team India-
शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2…
रीड मोर
Read More at hindi.cricketaddictor.com