पंजाब के मोहाली के फेज-9 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आज बुधवार (6 अगस्त) को एक ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) में जोरदार विस्फोट हो गया है. इस हादसे में दो मजदूरों, देवेंद्र और आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे असपताल में भर्ती करवाया गया है.
ऑक्सीजन प्लांट में हुए धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल ये भीषण हादसा प्लांट परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर भरने के दौरान हुआ. जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन सिलेंडर में प्रेशर जरुरत से ज्यादा हो गया जिस वजह से वह फट गया और जोरदार धमाका हुआ. यह धमाका कितना जोर दार रहा होगा, ये तो तस्वीरों से अंदाजा लगाया ही जा सकता है, जहां दीवारें तक टूटी दिखाई दे रही है.
विस्फोट के कारण फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ और आसपास की इमारतों के शीशे भी टूट गए. वहीं जो लोग घायल हुए उनको तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की पहचान देवेंद्र और आसिफ के रूप में हुई है.
हादसे के बाद हंगामा, लोगों ने जताया गुस्सा
घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया और पुलिस व फैक्ट्री प्रबंधन से जमकर बहस की. कुछ स्थानों पर हाथापाई की भी जानकारी सामने आई है.
लोगों का आरोप- फैक्ट्री में सुरक्षा के मानकों की हुई अनदेखी
लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की जाती रही है और पहले भी ऐसे हादसों की आशंका जताई गई थी. पुलिस ने भीड़ को शांत कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Read More at www.abplive.com