
पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. एक्ट्रेस ने एक चैट शो में ये खुलासा किया था कि सलमान खान ने उन्हें अपना नाम आलिया आडवाणी से बदलकर कियारा आडवाणी रखने का सुझाव दिया था. भाईजान का ऐसा मानना था कि बॉलीवुड में एक ही नाम की अगर दो एक्ट्रेसेस होंगी तो इससे कन्फ्यूजन होगा.

बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है. फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना सरनेम तिवारी से बदलकर आर्यन कर लिया क्योंकि उन्हें ये सरनेम शोबिज के लिए परफेक्ट लगा. अब इसी नाम के साथ अभिनेता देश–विदेश में पॉपुलर हो गए हैं.

कैटरीना कैफ भी इस लिस्ट में शुमार हैं. एक्ट्रेस पहले अपनी मां का सरनेम टरकॉटा यूज करती थीं. लेकिन अब वो अपने पापा मोहम्मद कैफ का सरनेम यूज करती हैं.

साउथ के मेगा स्टार रजनीकांत ने भी अपना असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ से बदलकर रजनीकांत रख लिया. अब अभिनेता इसी नाम से पॉपुलर हैं.

फिल्मों में आने के पहले शिल्पा शेट्टी का असली नाम अश्विनी शेट्टी था. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की मां को ज्योतिष ने बताया था कि शिल्पा नाम उनके लिए लकी साबित होगा. इसलिए एक्ट्रेस ने अपने नाम को अश्विनी से बदलकर उन्होंने शिल्पा शेट्टी कर लिया.

जॉन अब्राहम का असली नाम फरहान इब्राहिम है. अभिनेता के पिता उन्हें जॉन कहकर बुलाते थे. इसके बाद एक्टर ने अपना नाम जॉन अब्राहम रख लिया.

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इंकलाब जिंदाबाद के नारे से प्रेरित हो कर बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनका नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा था. बाद में बॉलीवुड के शहंशाह ने अपना नाम अमिताभ बच्चन रख लिया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान ने भी अपना ओरिजिनल नाम बदलकर स्टेज नेम रखा है. अभिनेता बचपन में अपने दादा–दादी के साथ रहते हैं और उन्होंने उनका नाम अब्दुल राशिद खान रखा. जब एक्टर अपने पेरेंट्स के पास लौटे तो उन्होंने ये नाम बदलकर शाहरुख खान रख दिया.

अक्षय कुमार का नाम राजीव भाटिया है. बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म के बाद उन्होंने अपना नाम अक्षय रख लिया और आज इसी नाम से वो काफी पॉपुलर भी हैं.

बॉलीवुड के भाईजान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उनका असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है बाद में उन्होंने नाम छोटा कर सलमान खान रख लिया.
Published at : 06 Aug 2025 11:22 AM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com