Russia Ukraine War: ‘रूस की तरफ से लड़ रहे हैं पाकिस्तानी सैनिक’, जेलेंस्की के दावे से बवाल, इन देशों का भी लिया नाम

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. 3 साल से अधिक समय से दोनों देश एक दूसरे पर टारगेटेड हमले कर रहे हैं. हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. इस युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा कर सनसनी मचा दी है. जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की तरफ से पाकिस्तानी सैनिक भी लड़ रहे हैं. 

जेलेंस्की के बयान से मचा बवाल
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार (4 अगस्त, 2025) को एक पोस्ट कर कहा कि मैंने यूक्रेन की सेना की 17वीं मोटराइज्ड इन्फैंट्री बटालियन के जवानों से मुलाकात की और Vovchansk इलाके के हालातों को लेकर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वो युद्ध के मोर्चे पर तैनात कमांडरों से मिले. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा ‘हमारे सैनिक रिपोर्ट कर रहे हैं कि चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों से भाड़े के सैनिक युद्ध में भाग ले रहे हैं. हम इसका जवाब देंगे.’

हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस तरह का दावा किया है. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि यूक्रेन ने 2 चीनी नागरिकों को रूस की तरफ से लड़ते हुए पकड़ा है. जेलेंस्की ने बताया था कि पकड़े गए चीनी नागरिक हिरासत में हैं. 

इस्तांबुल वार्ता को लेकर जेलेंस्की का बयान
जंग के बीच हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि जुलाई में इस्तांबुल में हुई वार्ता के बाद यूक्रेन और रूस 1,200 कैदियों की अदला-बदली करने पर सहमत हुए हैं. इसे लेकर दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है. जेलेंस्की ने कहा था कि जिन लोगों की अदला-बदली की जानी है उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है, जिससे हमारे आम नागरिक वापस आ सकें. 

ये भी पढ़ें

जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, अब इंडियन आर्मी ने दिया तगड़ा ऑर्डर; क्या है भारत का प्लान?

Read More at www.abplive.com