₹67,000 करोड़ की डिफेंस खरीद के आदेश से लेकर टैरिफ की टेंशन तक, आज फोकस में रहेंगी ये कंपनियां Stock in News: Bharti Airtel और Lupin ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं. वहीं CONCOR और Prestige Estates के नतीजे मिले-जुले रहे. Britannia, NCC और Torrent Power ने निवेशकों को निराश किया. आज निफ्टी में Bajaj Auto, Hero Moto और Trent जैसे दिग्गजों के नतीजे आएंगे.

Stock in News: Bharti Airtel और Lupin ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं. वहीं CONCOR और Prestige Estates के नतीजे मिले-जुले रहे. Britannia, NCC और Torrent Power ने निवेशकों को निराश किया. आज निफ्टी में Bajaj Auto, Hero Moto और Trent जैसे दिग्गजों के नतीजे आएंगे. वहीं F&O सेगमेंट में Bharat Forge, BHEL, Divi’s Lab, PFC और Pidilite समेत 10 कंपनियों के नतीजों पर नजर रहेगी. IPO मोर्चे पर भी आज हलचल रहेगी. 70 गुना भरने वाली Sri Lotus, 40 गुना भरने वाली NSDL और M&B Engineering की लिस्टिंग आज होगी. 

फोकस में रहेंगे ये शेयर

Force Motors 

जुलाई में कुल बिक्री 11.44% बढ़कर 2755 यूनिट (YoY) 

घरेलू बिक्री 10.61% बढ़कर 2700 यूनिट (YoY) 

 

Defense stocks in focus 

DAC ने रक्षा उपकरण खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी 

~67,000 Cr के रक्षा खरीद प्रस्ताव को मंजूरी 

DAC: Defence Acquisition Council 

 

Pharma stocks in focus 

भारतीय फार्मा कंपनियो  के टैरिफ में बड़ी बढ़ोतरी करने की घोषणा की 

Imported फार्मा कंपनीयों पर 250% टैरिफ लगाने की योजना 

 

IRCTC 

RBI से पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस मिला          

सब्सिडियरी IRCTC Payments को लाइसेंस मिला 

 

Dalmia Bharat 

Jaiprakash Associates के अधिग्रहण को मंजूरी         

CCI ने अधिग्रहण को मंजूरी दी 

(Note: Other bidders included Adani Enterprises, Vedanta Group, Jindal Power, PNC Infratech, etc) 

 

Astra micro 

कंपनी को DRDO से रडार सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए ऑर्डर मिला 

135 करोड़ का कंपनी को ऑर्डर मिला 

 

Krystal Integrated 

कंपनी को  MSEDCL से 65 करोड़ का ऑर्डर मिला 

MSEDCL : Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited 

 

H.G. Infra Engineering 

MES से इंटीग्रेटेड मटेरियल हैंडलिंग फैसिलिटी बनाने का ऑर्डर मिला 

मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में इंटीग्रेटेड मटेरियल हैंडलिंग फैसिलिटी बनाएगी 

 

RailTel Corporation of India Ltd 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से ~19 Cr का ऑर्डर मिला 

31 अगस्त 20230 तक MPLS-VPN सर्विस उपलब्ध कराएगी 

 

Ashiana Housing 

अपने सीनियर लिविंग पोर्टफोलियो के तहत मुंबई, पुणे, बंगलुरु और दिल्ली-NCR में उतरने की योजना  

FY26 में सीनियर लिविंग के लिए `425 Cr का कैपेक्स outlay का विचार  

FY25 में कैपेक्स outlay 213cr था  

इस साल कंपनी अपना existing senior living प्रोजेक्ट में 5 नए फेज लांच करने की योजना बना रही हैं  

इस साल की बुकिंग  वैल्यू का लक्ष 383cr से बढ़कर 450cr किया   

 

TVS Motors 

कंपनी की सब्सिडियरी ने Killwatt GmbH का अधिग्रहण पूरा किया 

बचे हुए 0.4 मिलियन यूरो का पैमेंट देकर अधिग्रहण पूरा किया 

Killwatt GmbH में खरीदा 9.72% हिस्सेदारी 

फरवरी में कंपनी ने हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी 

 

Emami Ltd  

Emami की नए सेगमेंट में उतरने की योजना  

कंपनी nutraceuticals segment में उतरने की तैयारी में  

Annual रिपोर्ट में बताया प्लान 

 

Block/Bulk deals 

PAYTM  

Seller 

Public Shareholder ANTFIN (NETHERLANDS) HOLDING B.V. sold 3.72crore (5.8%) shares at 1067.53/shares 

Exit completely 

Total Value 3900 crore 

 

Buyer 

Public Shareholder MY ASIAN OPPORTUNITIES MASTER FUND LP bought 35 Lk (0.5%) shares at 1067.5/share 

Public Shareholder SOCIETE GENERALE bought 68.5 LK (1%) shares at  1067.5/shares 

holding increased to to 2.1% from 1.04% 

Total Value 1100 crore 

 

Aditya Infotech Limited  

Buyer 

Public Shareholder INVESCO MUTUAL FUND Bought 9.84 Lk shares at 1,023.57/share 

Total Value 1000 crore 

 

Laxmi India Finance Ltd  

Seller 

Public ShareholderBOFA SECURITIES EUROPE SA sold 3.54 Lk shares at 141.12/share 

Total Value 5 crore 

 

Read More at www.zeebiz.com