भारत की रूस से जारी तेल खरीदारी से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर भड़क गए हैं. ट्रंप ने खुले तौर पर चेतावनी दी है कि अगर भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद बंद नहीं की, तो अमेरिका अगले 24 घंटों के भीतर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करेगा. यही नहीं, ट्रंप ने भारतीय फार्मा प्रोडक्ट्स पर अगले एक साल में टैरिफ 250% तक बढ़ाने की धमकी दी है. साथ ही कहा है कि अगले हफ्ते सेमीकंडक्टर और चिप प्रोडक्ट्स पर भी टैरिफ की घोषणा की जाएगी.
वैश्विक बाजारों में बेचैनी
ट्रंप की इस तीखी भाषा ने वैश्विक बाजारों में बेचैनी पैदा कर दी है. अमेरिकी बाजारों में भारी दबाव देखा गया. नैस्डैक करीब 150 अंक टूटकर दिन के सबसे निचले स्तर के पास बंद हुआ, वहीं डाओ जोंस 60 अंक गिरा. ट्रेडर्स को डर है कि भारत-अमेरिका व्यापार तनाव का असर टेक और फार्मा सेक्टर पर गहरा पड़ेगा.
इसका असर एशियाई बाजारों और घरेलू संकेतकों पर भी दिखा. GIFT निफ्टी 50 अंक टूटकर 24,650 के पास आ गया. डाओ फ्यूचर्स फिलहाल सपाट हैं, जबकि जापान का निक्केई हल्की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. घरेलू बाजार में भी अस्थिरता का माहौल बना हुआ है.
गोल्ड और सिल्वर का क्या है हाल?
इस बीच, गोल्ड और सिल्वर ने एक बार फिर रिकॉर्ड बना दिए हैं. सोना ₹1,01,579 के नए लाइफ हाई पर पहुंचा, जबकि चांदी ₹3,300 चढ़कर ₹1,10,000 के पार बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी में तेजी रही. वहीं कच्चा तेल 1.5% गिरकर 68 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया.
आज सुबह 10 बजे RBI की मॉनेटरी पॉलिसी आने वाली है. Zee Business के एक्सपर्ट पोल के मुताबिक, 60% जानकारों को ब्याज दरों में स्थिरता की उम्मीद है, जबकि 40% को 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की संभावना दिख रही है. सुबह 9:45 बजे से ज़ी बिजनेस पर इसका मेगा कवरेज शुरू होगा.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
FII ने लगातार 12वें दिन बिकवाली जारी रखी. हालांकि कैश में महज ₹22 करोड़ की छोटी बिकवाली हुई, लेकिन इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर नेट बिकवाली ₹5,500 करोड़ से ज्यादा रही. इसके मुकाबले घरेलू फंड्स ने लगातार 22वें दिन ₹3,800 करोड़ के शेयर खरीदे. सरकार की ओर से भी बड़ा ऐलान आया. रक्षा मंत्रालय ने ₹67,000 करोड़ की डिफेंस खरीद को मंजूरी दी है. इसमें ड्रोन्स, रडार और मिसाइल सिस्टम जैसी आधुनिक रक्षा तकनीक शामिल है, जिससे डिफेंस कंपनियों के शेयरों में हलचल आ सकती है.
नतीजों की बात करें तो Bharti Airtel और Lupin ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं. वहीं CONCOR और Prestige Estates के नतीजे मिले-जुले रहे. Britannia, NCC और Torrent Power ने निवेशकों को निराश किया. आज निफ्टी में Bajaj Auto, Hero Moto और Trent जैसे दिग्गजों के नतीजे आएंगे. वहीं F&O सेगमेंट में Bharat Forge, BHEL, Divi’s Lab, PFC और Pidilite समेत 10 कंपनियों के नतीजों पर नजर रहेगी. IPO मोर्चे पर भी आज हलचल रहेगी. 70 गुना भरने वाली Sri Lotus, 40 गुना भरने वाली NSDL और M&B Engineering की लिस्टिंग आज होगी. सुबह 8 बजे अनिल सिंघवी इनकी संभावित लिस्टिंग और रणनीति बताएंगे.
Read More at www.zeebiz.com