फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं बता इस बार वो किसी वो ‘एनिमल’ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के पक्ष में उतरे हैं। विवेक ने संदीप रेड्डी को खुद का दूसरा रूप बताया है। उन्होंने ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी वाली फिल्मों की आलोचना करने वालों को लेकर कहा है कि संदीप बस वही सच दिखा रहे हैं, जो वह समाज में देखते हैं। इसके साथ ही विवेक का मानना है कि लोग संदीप फिल्म से इसलिए जलते हैं क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती हैं।
पढ़ें :- Bollywood News: शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान , जानिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट का नया ठिकाना
क्या ये सच नहीं है?
बता दें फिल्ममेकर विवेक ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में संदीप और उनकी फिल्मों को सपोर्ट करते हुए कहा कि इस इंडस्ट्री में संदीप रेड्डी वांगा उनके लिए एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी पर्सनैलिटी काफी अलग है। विवेक ने कहा कि संदीप भी मेरी तरह निडर होकर अपनी बात को रखते हैं। अक्सर लोग संदीप की टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी वाली फिल्मों की आलोचना करते हुए उस पर सवाल उठाते हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर असल में समाज के अंदर क्या हो रहा है? क्या ये सच नहीं है? क्या आपके समाज में महिलाओं का सम्मान होता है? संदीप बस फिल्मों में समाज की ये सच्चाई अपने नजरिए से दुनिया को दिखा रहे हैं।
संदीप को पूरा अधिकार है… विवेक
विवेक ने संदीप के बारे में बात करते हुए कहा कि वे ये नहीं कह रहे हैं कि संदीप पर पूरा विश्वास है, बल्कि वे बस ये कहना चाहते हैं कि संदीप को पूरा अधिकार है कि वे फिल्म में अपने नजरिए से कहानियां कह सकते हैं। जो भी लोग उनकी फिल्मों और उन्हें गालियां दे रहे हैं, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर रही हैं। विवेक के अनुसार कि अगर संदीप कि फिल्में अच्छी कमाई न करती तो उनके फिल्मों पर कोई उंगली नही उठाता। उनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाल करती हैं इसी लिए लोग जलते हैं।
पढ़ें :- Entertainment Update: Shehnaaz Gill क्यों हुईं हॉस्पिटल में एडमिट? करणवीर मेहरा ने दिया हेल्थ पर अपडेट
Read More at hindi.pardaphash.com