सत्यपाल मलिक के निधन पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया शोक, बोले- वे बेबाकी और निडरता से आखिरी सांस तक सत्ता को सच का आईना दिखाते रहे

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) , लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई पार्टियों के नेताओं ने दुख जाहिर किया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मलिक अपने आखिरी वक्त तक बेबाकी और निडरता से सत्ता को सच का आईना दिखाते रहे वो बिना डरे सच बोलते रहे।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप की दादागिरी पर रूस का हल्ला बोल, कहा- भारत को मजबूर नहीं कर सकते,हर देश को है अपना साझीदार चुनने की स्वतंत्रता

मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा पूर्व राज्यपाल व किसान हितैषी नेता सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। वे बेबाकी और निडरता से सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाते रहे. शोकाकुल परिवारजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं’।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मलिक के निधन पर दुख जाहिर करते हुए उन्हें किसानों की मुखर आवाज बताया। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कहा ‘देश के किसानों की मुखर आवाज एवं पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल सिंह मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं’।

बता दें कि सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को 1 बजकर 12 मिनट पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में आखिरी सांस ली। 79 साल के मलिक पिछले काफी समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। मलिक के निजी सचिव केएस राणा ने उनके निधन की पुष्टि की है। मलिक को 11 मई से अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी।

 

पढ़ें :- PM मोदी ने सत्यपाल मलिक के निधन पर जताया दुख, जानिए क्या कहा…

Read More at hindi.pardaphash.com