पुंछ में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग, सीजफायर के उल्लंघन का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pakistan Army Firing in Poonch: पाकिस्तान ने आज सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू कश्मीर के पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना फायरिंग कर रही है। वहीं भारतीय सेना दुश्मन की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सैन्य सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, करीब 15 मिनट गोलीबारी हुई और फिर अचानक रुक गई। इसके बाद LOC पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।

आशंका जताई जा रही है कि फायरिंग की आड़ में पाकिस्तान ने भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराई है। क्योंकि फायरिंग छोटे हथियारों से की गई है और बिना किसी उकसावे के की गई है, इसलिए सेना को शक है कि आतंकियों की घुसैपठ हुई होगी, जिसके चलते इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। बता दें कि आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने की छठी वर्षगांठ है और इस मौके पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई है।

—विज्ञापन—

सेना की छत्री पोस्ट पर बरसाई गोलियां

सैन्य सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना की 4JAK राइफल ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना की 801 मजाहदीन पोस्ट से फायरिंग करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना की छत्री पोस्ट पर करीब 15 राउंड फायरिंग की। जिस इलाके में फायरिंग हुई है, वह मेंढर और मनकोट BOP में आता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने पहली बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जो अच्छे संकेत नहीं हैं।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com