मार्केट्स
शेयर बाजार में लगातार उतारचढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म UBS ने चार शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ये चारों शेयर पावर सेक्टर के हैं जिनसे 40 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। एक शेयर गोल्डमैन सैक्स ने भी बताया है जिससे 78 पर्सेंट रिटर्न मिलने का चांस है। और ये शेयर फाइनेंस सेक्टर का है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इन चारों कंपनियों को Buy रेटिंग देते हुए अपने कवरेज की शुरुआत की है।
Read More at hindi.moneycontrol.com