‘भागो रे…भागो’, होटलों से चिल्लाते हुए दौड़ रहे थे लोग, अचानक आ गया सैलाब; धराली का रूह कंपा देने वाला Video

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें कई बड़े-बड़े मकान बह गए. इस घटना का वीडियो सामने आया है जहां लोग होटल से निकलकर भागते नजर आ रहे हैं. लोग चीखते हुए कह रहे हैं, “भागो रे भागो.” हालांकि तब तक कई लोग पानी के तेज बहाव की चपेट में आ चुके होते हैं.

अब तक 4 लोगों की मौत 50 लापता

आसमानी आफत के बाद इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं. इस भीषण आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि लगभग 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

राहत बचाव कार्य में जुटी प्रशासन 

मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में मंगलवार (5 अगस्त 2025) की सुबह बादल फट गया. इस घटना में एक गांव बह गया और कई निवासी कथित तौर पर लापता हो गए हैं. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से नदी के किनारों से दूरी बनाए रखने, बच्चों ओर पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

मौसम विभाग ने एक दिन पहले किया था अलर्ट

मौसम विभाग ने 4 अगस्त को उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया था. आईएमडी ने उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और चमोली सहित उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी.

ये भी पढ़ें: धराली में बादल फटने से मची तबाही, अब तक 4 की मौत, 50 लापता; PM मोदी-अमित शाह भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर रखे हैं नजर

Read More at www.abplive.com