नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South film industry) को बड़ा झटका लगा है। कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज (Kannada actor Santosh Balraj) के निधन की खबर सामने आई है। मशहूर निर्माता अनेकल बलराज के बेटे और कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज (Kannada actor Santosh Balraj) का 34 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि एक्टर का निधन पीलिया के चलते हुआ है।
पढ़ें :- Kingdom Update : OTT पर कब और कहां रिलीज होगी किंगडम ? विजय की बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल
बताया जा रहा है कि संतोष बलराज (Santosh Balraj) को कुछ समय पहले जॉन्डिस के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में उनकी हालत ठीक लग रही थी, लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी स्थिति तेजी से बिगड़ गई। इस गंभीर बीमारी ने उनकी जान ले ली और युवा अभिनेता इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए। संतोष ने अपने अभिनय करियर में मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई। उनके निधन की खबर से उनके फैंस के साथ-साथ कन्नड़ सिनेमा जगत में भी गहरा शोक छा गया है।
Really Sad Hear This News A Young Talented Actor Is No More At The Age Of 34, I Pray God To Give Strength To His Family His Soul Be Rest In Peace 💐🪔#SantoshBalraj #KichchaSudeep #Kannada #KFI #Yash #Darshan #Shivanna #DhruvaSarja https://t.co/S1rVurC6ti pic.twitter.com/jjfdCMLojZ
— UDay✘ (@PROUDAYZ) August 5, 2025
पढ़ें :- Saamrajya Trailer: फिल्म ‘साम्राज्य’ में जबर्दस्त एक्शन में दिखेंगे विजय देवरकोंडा ,जानिए रिलीज डेट
संतोष बलराज का फिल्मी सफर और उपलब्धियां
संतोष ने साल 2009 में फिल्म ‘केम्पा’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने अविनाश, रुचिता प्रसाद और प्रदीप सिंह रावत जैसे कलाकारों के साथ काम किया। उनकी दूसरी फिल्म ‘करिया 2’ थी, जिसका निर्माण उनके पिता अनेकल बलराज ने संतोष एंटरप्राइजेज के बैनर तले किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा। ‘करिया 2’ में अजय घोष, मयूरी क्यातारी, साधु कोकिला और नागेश कार्तिक भी मुख्य भूमिका में थे।
संतोष की चर्चित फिल्मों में 2015 में आई ‘गणपा’ और हाल ही में 2024 में रिलीज हुई ‘सत्यम’ भी शामिल हैं। इसके अलावा वो सुमंत क्रांति की फिल्म ‘बर्कली’ में भी नजर आए, जिसमें चरण राज, सिमरन नाटेकर और राजा बलवाड़ी जैसे कलाकार भी थे।
पिछले साल हुआ था पिता का निधन
संतोष के पिता, फेमस निर्माता अनेकल बलराज भी पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में बेंगलुरु में निधन हो गए थे। उन्हें ‘करिया’, ‘करिया 2’ और ‘जैकपॉट’ जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। संतोष अपनी मां के साथ रहते थे और उन्होंने कभी शादी नहीं की थी। उनके परिवार और इंडस्ट्री के लोग उनकी असमय मौत से बेहद दुखी हैं।
पढ़ें :- नहीं रहे टॉलीवुड एक्टर फिश वेंकट, किडनी फ़ेल से मात्र 53 साल की उम्र में हुआ निधन
कन्नड़ सिनेमा के लिए बड़ा नुकसान
संतोष बलराज (Santosh Balraj) की मौत ने कन्नड़ सिनेमा को एक युवा प्रतिभा से वंचित कर दिया है। उनकी प्रतिभा और अभिनय कौशल के कारण उन्हें जल्दी ही बड़ी पहचान मिली थी। फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर रहे हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com