Uttarakhand News: उत्तराखंड के खीर गंगा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, यहां बादल फटने से पूरा इलाका तबाही की चपेट में आ गया है. खासकर धराली बाजार में हालात बहुत खराब हो गए हैं. तेज बहाव और मलबा आने से पूरा बाजार मलबे में तब्दील हो गया है.
मलबे में कई लोगों के बहने की आशंका
बताया जा रहा है कि कई लोग इस मलबे में बह गए हैं या लापता हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कई लोगों के बहने की आशंका जताई है.
वायरल वीडियो उत्तराखंड के खीर गंगा का है. यहां भारी बारिश की वजह से बादल फटने से पूरे इलाके में तबाही आ गई. pic.twitter.com/iMW4U8riUH
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 5, 2025
बादल फटने की घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है.
हादसे के बाद इलाके में डर का माहौल
गांव के लोग इस घटना से काफी डरे हुए हैं और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. कई घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है. बिजली और मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित हो गया है, जिससे राहत कार्य में बाधा आ रही है.
खीर गंगा क्षेत्र गंगा घाटी का हिस्सा है, जो एक लोकप्रिय ट्रैकिंग डेस्टिनेशन भी माना जाता है. ऐसे में वहां पर्यटकों के फंसे होने की भी संभावना जताई जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
ये भी पढ़ें-
Video: दो बसों के बीच बन गई ऑटो की चटनी, ड्राइवर ने नहीं लगाए ब्रेक, कर्नाटक का खौफनाक वीडियो वायरल
Read More at www.abplive.com