ननद अर्पिता के बर्थडे में भाभी शूरा खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति अरबाज के साथ दिए पोज

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान एक बार फिर पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और इस बार शूरा पार्टी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई हैं. 3 अगस्त को अर्पिता खान का बर्थडे था जिसमें अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा के साथ पहुंचे थे. वैसे तो शूरा मीडिया से बचती नजर आती हैं. मगर इस बार उन्होंने अरबाज के साथ पोज दिए और बेबी बंप को खूब फ्लॉन्ट किया. शूरा की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

शूरा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था. उन्होंने ब्लैक ट्राउजर और ब्लेजर के साथ शिमरी टॉप कैरी किया था. उन्होंने अपने लुक को बहुत ही सिंपल रखा. उन्होंने लाइट मेकअप किया था और ओपन हेयर रखे थे. शूरा के लुक की काफी तारीफ हो रही हैं. फैंस उनकी फोटोज पर ढेर सारी कमेंट भी कर रहे हैं.

फैंस ने की तारीफ
शूरा के लुक की फैंस हमेशा तारीफ करते हैं. एक ने लिखा- मुझे बहुत अच्छा लगता है कि वह हमेशा मुस्कुराती रहती है, एक हंबल क्वीन. दूसरे ने लिखा- पहले तो कैमरा देखकर भाग जाती थी. एक ने लिखा- ऐसा लग रहा है अरबाज भी प्रेग्नेंट हैं. अरबाज के लुक की बात करें तो वो ऑल डेनिम लुक में नजर आए. अरबाज का भी वजन बढ़ गया है. इस वजह से फैंस कौन प्रेग्नेंट है पूछकप चुटकी ले रहे थे.



बता दें अरबाज खान और शूरा खान ने अचानक शादी करके हर किसी को चौंका दिया था. इस कपल की शादी में फैमिली के लोग और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. ये कपल 24 दिसंबर 2023 को शादी के बंधन में बंधा था. शादी की फोटोज देखकर हर कोई चौंक गया था. फिर अरबाज ने शादी की फोटोज शेयर की थीं.

ये भी पढ़ें: ‘धड़क 2’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें- तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ने 3 दिन में कितना किया कलेक्शन

Read More at www.abplive.com