ये तो टेंशन वाली बात है… इन 7 कंपनियों के निवेशकों के एक हफ्ते में डूब गए ₹1.35 लाख करोड़, आपने लगाया था क्या पैसा? देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप पिछले हफ्ते ₹1.35 लाख करोड़ घटा, जिसमें टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. सेंसेक्स 863 अंक टूटा. वहीं, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूएशन बढ़ा. निवेशकों के लिए यह हफ्ता खासा नुकसानदायक रहा.

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेज गिरावट ने देश की टॉप कंपनियों के निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया. बीएसई सेंसेक्स में 1.05% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे 10 सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप ₹1.35 लाख करोड़ तक घट गया. निवेशकों के लिए यह हफ्ता तनाव भरा रहा, खासकर जिनके पैसे टीसीएस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में लगे थे.

VIDEO-August 2025 Bank Holiday: देखें 15 छुट्टियों की पूरी लिस्ट

इस कंपनी को लगा सबसे तेज झटका

सबसे बड़ा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ, जिसका मार्केट कैप ₹47,487.4 करोड़ घटकर ₹10.86 लाख करोड़ रह गया. वहीं, भारती एयरटेल का मूल्यांकन ₹29,936.06 करोड़ घटकर ₹10.74 लाख करोड़ पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस, एलआईसी और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियां भी नुकसान में रहीं.


Video: इस राखी सदर बाजार में क्या है नया? दिल्ली की सबसे सस्ती Rakhi मिलेगी यहां!|Delhi Sadar Bazaar|

एलआईसी, जो हाल ही में मार्केट में मजबूती के संकेत दे रही थी, उसका भी मार्केट कैप घटा. बजाज फाइनेंस जैसे मजबूत माने जाने वाले शेयर में भी कमजोरी देखने को मिली. कुल मिलाकर इन सात कंपनियों की गिरावट से निवेशकों की जेब से ₹1,35,349.93 करोड़ रुपये निकल गए.

इन कंपनियों को हुआ फायदा

हालांकि, गिरावट के इस माहौल में कुछ कंपनियों ने मजबूती दिखाई. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में कुल ₹39,989.72 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इनमें सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ, जिसका मार्केट कैप ₹32,013.18 करोड़ बढ़कर ₹5.99 लाख करोड़ पर पहुंच गया.

VIDEO-India-USA कितना Import-export? कौन-से Share पर पड़ेगा असर?

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. उसके बाद एचडीएफसी बैंक और फिर टीसीएस का स्थान रहा. हालांकि, TCS को इस हफ्ते जिस तरह का झटका लगा है, वह टेक सेक्टर के लिए चिंता का विषय बन सकता है.

क्यों आई ये गिरावट?

यह गिरावट क्यों आई, इस पर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है. कुछ इसे ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी और एफआईआई की बिकवाली से जोड़ रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि घरेलू मोर्चे पर ब्याज दरों की चिंता और कंपनियों के नतीजों की निराशा भी इसके पीछे कारण हैं. जो निवेशक इन कंपनियों में लंबे समय से पैसा लगाए हुए हैं, उनके लिए यह गिरावट चिंता का विषय हो सकती है. हालांकि, कई ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि यह गिरावट स्थायी नहीं है और मजबूत कंपनियों में गिरावट का मौका निवेश के लिए अच्छा साबित हो सकता है.

VIDEO- 1 अगस्त 2025 से बदली 12 चीजें, आपकी जेब पर सीधा असर!

Read More at www.zeebiz.com