टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव से कांपा कोरियाई शेयर बाजार, KOSPI में चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट शेयर बाजार में अधिकतर बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 3.5 प्रतिशत गिरकर 68,900 वॉन पर बंद हुआ, जबकि SK Hynix के शेयर में 5.67 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 2,58,000 वॉन पर बंद हुआ. वहीं, Hyundai Motor का शेयर 1.41 प्रतिशत और Kia Motors का शेयर 1.47 प्रतिशत गिरा.

दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली, जो लगभग चार महीनों में सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट रही. इसका प्रमुख कारण सरकार द्वारा पेश किया गया नया टैक्स संशोधन प्रस्ताव है, जिसमें कंपनियों और शेयर निवेशकों पर टैक्स बढ़ाने की योजना है. इस खबर ने निवेशकों की धारणा को बुरी तरह प्रभावित किया, जिससे कोरिया कंपोजिट स्टॉक प्राइस इंडेक्स (KOSPI) 126.03 अंक यानी 3.88 प्रतिशत गिरकर 3,119.41 पर बंद हुआ. यह 7 अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है.

कोरियाई मुद्रा वॉन की कीमत भी हुई कमजोर

इस गिरावट के साथ ही कोरियाई मुद्रा वॉन की कीमत में भी कमजोरी आई और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पहली बार मई के बाद 1,400 के पार पहुंच गई. कारोबार के दौरान शेयर बाजार में कुल 504.4 मिलियन शेयरों का आदान-प्रदान हुआ, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 15.1 ट्रिलियन वॉन रही. बाजार में कुल 882 शेयरों में गिरावट आई, जबकि केवल 37 शेयरों ने ही बढ़त दर्ज की.

निवेशकों की बात करें तो विदेशी निवेशकों ने कुल 656.5 अरब वॉन और संस्थागत निवेशकों ने 1.07 ट्रिलियन वॉन के शेयरों की बिकवाली की, जबकि व्यक्तिगत निवेशकों ने 1.63 ट्रिलियन वॉन के शेयर खरीदे. सरकार के प्रस्ताव में कॉरपोरेट टैक्स की दर सभी स्तरों पर 1 प्रतिशत अंक बढ़ाने की बात कही गई है. साथ ही, कैपिटल गेन टैक्स की सीमा घटाने की योजना भी बनाई गई है, जिससे टैक्स देने वाले निवेशकों की संख्या बढ़ेगी.

लगभग बड़ी कंपनियों में आई गिरावट

शेयर बाजार में अधिकतर बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 3.5 प्रतिशत गिरकर 68,900 वॉन पर बंद हुआ, जबकि SK Hynix के शेयर में 5.67 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 2,58,000 वॉन पर बंद हुआ. वहीं, Hyundai Motor का शेयर 1.41 प्रतिशत और Kia Motors का शेयर 1.47 प्रतिशत गिरा. रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में Hanwha Aerospace और LIG Nex1 के शेयर क्रमशः 5.72 प्रतिशत और 5.75 प्रतिशत टूटे. बैंकिंग सेक्टर में Hana Financial Group और KB Financial Group के शेयर भी क्रमशः 3.63 प्रतिशत और 4.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए.

हालांकि, इस पूरे नकारात्मक माहौल में Hanwha Ocean का शेयर 4.54 प्रतिशत चढ़कर 1,17,400 वॉन पर बंद हुआ. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि कंपनी को दक्षिण कोरियाई सरकार के 150 अरब डॉलर के शिपबिल्डिंग सहयोग कार्यक्रम में बड़ी भूमिका मिलने की उम्मीद है, जो सियोल और वॉशिंगटन के बीच हुई टैरिफ डील का हिस्सा है.

मुद्रा बाजार की बात करें तो वॉन की कीमत 1,401.4 प्रति डॉलर रही, जो पिछले सत्र से 14.4 वॉन कम है. यह 14 मई के बाद की सबसे कमजोर स्थिति है. वहीं, बॉन्ड बाजार में भी दबाव रहा, जहां तीन साल की सरकारी बॉन्ड यील्ड 1.8 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 2.478 प्रतिशत और पांच साल की बॉन्ड यील्ड 3.5 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 2.623 प्रतिशत हो गई. बाजार की यह कमजोरी यह दिखाती है कि निवेशक सरकार के नए कर प्रस्ताव को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं और आगे की स्थिति पूरी तरह सरकार की अगली नीति पर निर्भर करेगी.

Read More at www.zeebiz.com