Redmi Note 15 Pro+ Debuts as First Redmi Smartphone with Satellite Connectivity

Redmi अपने स्मार्टफोन में वो फीचर्स प्रदान कर रहा है जो कि उस प्राइस रेंज में कहीं नहीं मिलते हैं। हाल ही में आगामी Redmi Note 15 Pro+ को चीन के MIIT से ऑफिशियल सर्टिफिकेशन मिला है। इससे BeiDou सिस्टम के जरिए सैटेलाइट मैसेजिंग सपोर्ट का पता चला है। आपको बता दें कि सिर्फ Note सीरीज ही नहीं, बल्कि पूरे Redmi स्मार्टफोन लाइनअप में यह पहली बार है। प्रीमियम K और K Ultra सीरीज को भी अभी तक सैटेलाइट सपोर्ट नहीं मिला है।

Latest and Breaking News on NDTV

टिपस्टर के अनुसार, फिलहाल सिर्फ Note 15 Pro+ में ही यह फीचर मिलेगा। यह हर वेरिएंट में भी उपलब्ध नहीं होगा। Xiaomi कथित तौर पर फोन के एक स्पेशल वर्जन में ही सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर देने का प्लान बना रहा है। इससे लागत कम रहेगी और जिन लोगों को इसकी जरूरत है उन्हें ही यह मिलेगा। फिर भी यह एक बहुत बड़ी बात है। सैटेलाइट मैसेजिंग यूजर्स को किसी भी सेल टावर से दूर होने पर भी मैसेज भेजने और रिसिव होने की सुविधा प्रदान करता है। यह फीचर अब तक सिर्फ फ्लैगशिप फोन के लिए ही उपलब्ध था। हालांकि, ऐसा लगता है कि Redmi अपनी आगामी नोट सीरीज के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा रहा है।

Redmi Note 15 Pro+ अपने आप में हर लिहाज से दमदार लगता है। एक पिछली रिपोर्ट के अनुसार, इसमें Snapdragon 7s सीरीज प्रोसेसर और 7000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। Note 15 Pro+ में स्लिम और यूनिफॉर्म बेजल के साथ क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। इसके अलावा इसमें बेहतर ऑडियो के लिए सिममैट्रिकल ड्यूल स्पीकर होंगे। यह फोन Xiaomi के सामान्य समर रोलआउट के तौर पर इस अगस्त में लॉन्च होने वाला है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com