कौन हैं केटी पैरी? जस्टिन ट्रूडो के साथ सीक्रेट डिनर पर आई नजर, क्या ये सिर्फ दोस्ती है?

Justine Trudeau Dating Katy Perry: कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को मंगलवार रात ग्लोबल पॉप स्टार केटी पैरी के साथ डिनर करते देखा गया। दोनों कनाडा के मॉन्ट्रियाल के एक रेस्टोरेंट में साथ दिखाई दिए थे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों को हंसते हुए एकसाथ टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है। रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य लोगों की मानें तो दोनों लोग एक-दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल थे और एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे थे।

—विज्ञापन—

केटी पैरी कौन हैं?

कैटी पैरी या कैथरिन एलिज़ाबेथ हडसन, एक अमेरिकी पॉप स्टार है। वैसे कैटी को ग्लोबल स्टार माना जाता है। उन्होंने कई गाने गाए हैं, जो वर्ल्डवाइड पॉपुलर भी हुए हैं। उनके गाने रोर, फायरवर्क और डार्क होर्स जैसे गानों से पहचान मिली थी। पेरी का जन्म 25 अक्टूबर, 1984 को हुआ था। केटी पैरी ने ब्रिटिश कॉमेडियन रसल ब्रांड से साल 2010 में हुई थी।

इसके बाद केटी पैरी की ब्रिटिश एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम के साथ साल 2019 में सगाई हुई थी। मगर कुछ समय बाद इनका रिश्ता भी टूट गया था।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- Youtube Ban: यूट्यूब नहीं चला सकेंगे 16 से कम उम्र के बच्चे, इस देश ने जारी की गाइडलाइन

जस्टिन ट्रूडो के साथ रोमांस की खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लोग साथ में काफी सहज और कंफर्टेबल बैठे थे। दोनों ने साथ मिलकर मेन्यू चेकआउट किया और साथ में खाना ऑर्डर किया था। केटी और जस्टिन ने कॉकटेल, एपिटाइजर और लॉबस्टर खाया था। हालांकि, इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन दोनों की केमिस्ट्री को देखते हुए लोग इन्हें कपल बता रहे हैं।

ट्रूडो भी ले चुके हैं तलाक

जस्टिन ट्रूडो की एक्स वाइफ सोफी ग्रेगोइरे से हुई थी, जो एक टीवी प्रजेंटर थी। मगर दोनों की शादी 18 साल बाद साल 2023 में खत्म हो गई थी, जब उन्होंने तलाक दे दिया था। इस शादी में दोनों के 3 बच्चे भी हैं।

ये भी पढ़ें- भारत पर 25% तक टैक्स लगा सकता है अमेरिका, ट्रंप ने दिया ये संकेत, क्या बढ़ जाएगा एक्सपोर्ट?

Read More at hindi.news24online.com