पढ़ें :- Russia-Ukraine War : रूस ने फिर कीव को बनाया निशाना ,ड्रोन और मिसाइलों की बरसात कर किया यूक्रेन पर घातक हमला
जेल पर किया हमला
रूस ने यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी जापोरिजिया क्षेत्र (southeastern Zaporizhia region) में जेल को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। यूक्रेन की ‘स्टेट क्रिमिनल एग्जीक्यूटिव सर्विस’(‘State Criminal Executive Service’) के अनुसार यह हमला सोमवार देर रात किया गया। हमले के दौरान जेल को टारगेट करते हुए चार बम गिरा गए। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 42 कैदियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 40 अन्य लोगों को अन्य तरह की चोटें आई हैं।
यूक्रेन की ‘स्टेट क्रिमिनल एग्जीक्यूटिव सर्विस’ ने बताया कि हमले में जेल का भोजन कक्ष तबाह हो गया है, प्रशासनिक भवन को नुकसान हुआ है, लेकिन जेल बार्डर के पास बाड़ पूरी तरह सुरक्षित है और किसी बंदी के भागने की सूचना नहीं है। यूक्रेन के अधिकारियों ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि कारागारों जैसे असैन्य ढांचों को निशाना बनाना अंतरराष्ट्रीय संधियों के तहत युद्ध अपराध (War crime) है।
Read More at hindi.pardaphash.com