ICC ODI Ranking: स्मृति मंधाना से छिना नंबर- 1 का ताज, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगाई लंबी छलांग

ICC Women ODI Ranking: इंडिया विमेंस और इंग्लैंड विमेंस के बीच हाल ही खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद आईसीसी विमेंस वनडे रैंकिंग में बदलाव हुआ है। भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने फिर से टॉप वनडे रैंकिंग हासिल की है। जबकि टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना दूसरे पायदान पर खिसक गयी हैं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 10 पायदान की लंबी छलांग लगाई है।

पढ़ें :- पांचवें टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर का खतरा टला? इंग्लैंड के लिए गेंदबाजों की फिटनेस बनीं सिरदर्द

इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 160 रन बनाकर 2025 में पहली बार टॉप रैंकिंग पर लौटी हैं, जिसमें सीरीज के अंतिम मैच में उनकी 98 रनों की पारी भी शामिल है। 32 वर्षीय साइवर-ब्रंट पहली बार जुलाई 2023 में वनडे बल्लेबाज़ों की सूची में नंबर 1 स्थान पर पहुंची थीं। दूसरी तरफ, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में कुल 115 रन बनाने के बाद स्मृति मंधाना एक स्थान गिरकर दूसरे स्थान पर आ गई हैं, जबकि भारतीय टीम की साथी हरमनप्रीत कौर (10 स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर) और जेमिमा रोड्रिग्स (दो स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर) ने सीरीज के दौरान अच्छे प्रदर्शन के बाद कुछ सुधार किया है।

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के बाद आयरलैंड के कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी कुछ सुधार हुआ है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट तीनों रैंकिंग कटैगरी में टॉप पर हैं। बेलफ़ास्ट में सीरीज़ के दूसरे मैच में नाबाद 67 रनों की पारी खेलने के बाद प्रेंडरगैस्ट 12 पायदान ऊपर चढ़कर वनडे बल्लेबाज़ों की सूची में 22वें स्थान पर पहुँच गईं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उसी मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद वह वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 10 पायदान ऊपर चढ़कर 33वें स्थान पर पहुँच गईं।

आयरलैंड की उनकी साथी अर्लीन केली (चार पायदान ऊपर चढ़कर 30वें स्थान पर) ने ज़िम्बाब्वे के साथ सीरीज़ के पहले मैच में दो विकेट लेने के बाद वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में कुछ सुधार किया है। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ऐश गार्डनर वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष दो स्थानों पर बनी हुई हैं। प्रेंडरगैस्ट वनडे ऑलराउंडरों की सूची में भी तीन पायदान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुँच गईं, जिसमें गार्डनर शीर्ष पर हैं। आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस डबलिन में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो अर्धशतकों के बाद टी20ई बल्लेबाज़ों की सूची में चार पायदान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुँच गईं।

पढ़ें :- IND vs ENG: चौथा मैच ही नहीं टेस्ट सीरीज भी दांव पर, आज गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों को करना होगा चमत्कार

Read More at hindi.pardaphash.com