New Delhi: लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने अपने दो प्रमुख सांसदों को वक्ताओं की लिस्ट में नहीं रखा। जिनमें एक नाम विदेश मामलों में अनुभवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का है और दूसरा नाम पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी का है। इसमें खास बात यह है कि दोनों ही सांसद देश के प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश गए थे। वहीं, चर्चा में न शामिल किए जाने को लेकर मनीष तिवारी का दर्द सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए छलका है। जिस पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है।
पढ़ें :- ‘आतंकी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते, फिर पहलगाम में इतने सारे लोगों को किसने मारा?’ TMC विधायक के बयान से मचा बवाल
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा, “यह साफ़ है कि जिन सांसदों को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश भेजा गया था, उन्हें ‘राहुल-कब्जे वाली कांग्रेस’ संसद में बोलने नहीं दे रही है… शशि थरूर, मनीष तिवारी और ऐसे सांसदों को बोलने नहीं दिया जा रहा है। क्या वे पर्याप्त कुशल नहीं हैं? क्या उन्हें बोलना नहीं आता? उन्होंने अनुभव किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की छवि कैसे ऊंची हुई है।”
संसद भवन परिसर में उन्होंने कहा, “क्या कांग्रेस ने सोचा था कि अगर उनके अपने सांसद आकर कहें कि दुनिया के देशों ने आतंकी हमले की आलोचना की है और भारत के साथ खड़े हैं, तो इससे ‘राहुल-कब्जे वाली कांग्रेस’ को तकलीफ़ होगी… क्योंकि ‘राहुल-कब्जे वाली कांग्रेस’ सिर्फ़ ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति करना चाहती थी। वे सशस्त्र बलों को नीचा दिखाना चाहते थे… रक्षा और विदेश मंत्रियों के स्पष्टीकरण के बाद भी, उनका लहजा वही था। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किसके साथ खड़ी है।”
मनीष तिवारी का पोस्ट वायरल
सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें सवाल पूछा गया है कि कांग्रेस शशि थरूर और मनीष तिवारी को संसद में बोलने क्यों नहीं दिया? इसके साथ उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम’ फिल्म के एक सॉन्ग की लाइन लिखी, “है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहीं के गाता हूं। भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं…’ इससे पहले सोमवार को शशि थरूर से स्वला किया गया तो उन्होंने कह दिया कि वह मौन व्रत पर हैं।
पढ़ें :- आपको देश को बताना चाहिए कि सीजफायर की क्या शर्तें थीं? ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बोले दीपेंद्र हुड्डा
Read More at hindi.pardaphash.com