Libra Rashifal August 2025: तुला राशि वालों के लिए अगस्त 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं तुला राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त (August 2025).
बिजनस एंड वेल्थ
-
द्वादश भाव में विराजित मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से एनिमल फीड प्रॉडक्शन, पॉल्ट्री फार्मिंग और इंश्योरेंस मार्केटिंग फर्म बिजनसपर्सन को पूंजी निवेश करना पड़ सकता है. हालांकि एक्सपेंडिचर बढ़ेगा, लेकिन यह निवेश आपके बिजनेस की ग्रोथ और विस्तार के लिए फायदेमंद रहेगा.
-
4, 8, 9, 12, 14 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग व 19, 20, 25, 26 अगस्त को गजकेसरी योग रहने से सरकारी क्षेत्र से जुड़े बिजनेसमैन को अच्छे लाभ मिलने के योग हैं.
-
15 अगस्त तक सूर्य दशम भाव में रहते हुए एकादश भाव से पापकर्त्तरी दोष बनाएंगे, जिससे आर्थिक स्थिति में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.
-
मंगल-शनि का दृष्टि संबंध गिफ्ट शॉप, ऑनलाइन ट्यूटर, मोबाइल फूड ट्रक, मोबाइल एक्सेसरीज़, मार्केट रिसर्च और बाय-सेल डोमेन बिजनेसपर्सन के लिए आय में सुधार और आमदनी बढ़ाने वाला साबित होगा.
-
16 अगस्त से एकादश भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे इनकम में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिल सकती है.
-
20 अगस्त से शुक्र दशम भाव में रहते सातवीं दृष्टि चतुर्थ भाव पर डालेंगे, जिससे प्रॉपर्टी या जमीन संबंधी मामलों में पारिवारिक लाभ और धन प्राप्ति संभव है.
जॉब एंड प्रॉफेशन
-
मंगल-शनि का दृष्टि संबंध आपके लीडरशिप और मैनेजमेंट स्किल्स को निखारते हुए टीम लीडर बनने का अवसर देगा.
-
15 अगस्त तक दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे प्रमोशन और नए अवसरों के योग बनेंगे.
-
16, 18, 21 अगस्त को सर्वाअमृत योग व 25, 26, 27 अगस्त को लक्ष्मी योग रहेगा, जिससे एमएनसी से जॉब ऑफर मिलने की संभावना है.
-
षष्ठ भाव में विराजित शनि का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे सरकारी कर्मचारियों को ट्रांसफर संबंधी निर्णयों में सावधानी बरतनी होगी.
-
16 अगस्त से सूर्य एकादश भाव में स्वगृही रहेंगे, जिससे कार्यस्थल पर आपकी परफॉर्मेंस बेहतरीन रहेगी और सीनियर्स प्रभावित होंगे.
-
नवम भाव में विराजित गुरू का षष्ठ भाव से 4-10 का संबंध रहेगा, जिससे करियर में नई जिम्मेदारियां और ग्रोथ के अवसर मिलेंगे.
फेमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
-
1 से 19 अगस्त तक नवम भाव में गुरू-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे परिवार में सुख-शांति और आपके निर्णयों का सम्मान बढ़ेगा.
-
द्वादश भाव में विराजित मंगल का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष भाई-बहनों से कहासुनी की स्थिति ला सकता है, इसलिए संयमित व्यवहार करें.
-
20 से 29 अगस्त तक दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे घर में प्रेम और एकता बढ़ेगी.
-
शनि-राहु का 2-12 का संबंध पारिवारिक उन्नति और समाज में मान-सम्मान दिलाएगा.
-
पारिवारिक दृष्टि से यह महीना आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
-
मंगल-राहु का षडाष्टक दोष स्पोर्ट्स पर्सन के लिए रिस्की हो सकता है, प्रैक्टिस के दौरान सतर्क रहें.
-
मंगल-शनि का दृष्टि संबंध स्टूडेंट्स को एग्जाम्स में उम्मीद से बेहतर परफॉर्मेंस देगा.
-
नवम भाव में गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर पड़ रही है, जिससे कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वालों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
-
20 से 29 अगस्त तक दशम भाव में बुध-शुक्र की युति हायर एजुकेशन और विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए शुभ साबित होगी.
हेल्थ एंड ट्रेवल
-
मंथ की शुरुआत स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक रहेगी, लेकिन षष्ठ भाव में वक्री शनि के कारण लापरवाही से बड़ी बीमारी का खतरा बढ़ सकता है.
-
16 अगस्त से एकादश भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जो बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है.
-
द्वादश भाव में विराजित मंगल का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग आपको बड़ा ऑफर दिला सकता है, जिसके चलते यात्रा के योग बनेंगे.
उपाय
- 09 अगस्त रक्षाबंधन पर – बहन भाई को हलवा या घर में बनी मिठाई खिलाएं और रेशमी हल्के पीले रंग की राखी बांधें. भाई शुक्र से संबंधित गुलाबी, क्रीम और सफेद रंग की वस्तुएं उपहार में दे.
- 15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर – श्रीकृष्ण की पूजा कर इत्र, चंदन और फूलों से श्रृंगार करें और “ऊँ श्री उपेद्राय अच्युताय नमः” मंत्र जप करें.
- 27 अगस्त श्रीगणेश चतुर्थी पर – गणेश जी को गुलाबी वस्त्र, गुलाब पुष्प और बताशे अर्पित करें और “ऊँ गजवक्त्राय नमः” मंत्र का जप करें. जरूरतमंदों को वस्त्र और मिठाई दान करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com