Aries Monthly Horoscope August 2025: अगस्त 2025 का महीना मेष राशि के जातकों के लिए नए अवसरों और चुनौतियों से भरा रहेगा. इस माह बिजनेस और करियर में उतार-चढ़ाव के बीच सफलता पाने के लिए धैर्य और सतर्कता की आवश्यकता रहेगी. पारिवारिक जीवन में कुछ मतभेद आ सकते हैं, लेकिन प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए यह समय मिश्रित परिणाम लेकर आएगा.
करियर और व्यवसाय (Career & Business)
अगस्त के शुरुआती दिनों में तृतीय भाव में गुरु की पंचम दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने से बिजनेस से जुड़े कार्यों में सकारात्मक परिणाम मिलने के योग बनेंगे. हालांकि, 10 अगस्त तक बुध के वक्री रहने से बिजनेसमैन को सतर्क रहना होगा. इस समय बड़े निवेश या नए सौदों में जल्दबाजी न करें.
15 अगस्त तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग बिजनेस ट्रेवलिंग के लिए लाभकारी रहेगा.
11 अगस्त के बाद बुध मार्गी होकर शनि से नवम-पंचम राजयोग बनाएगा, जिससे विदेश से जुड़ी डील या संपर्कों से लाभ हो सकता है.
21 और 22 अगस्त को चंद्रमा की अनफा योग स्थिति निवेश के लिए शुभ रहेगी, लेकिन निवेश से पहले पूरी रिसर्च करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
नौकरी और प्रोफेशन (Job & Profession)
नौकरीपेशा जातकों को 10 अगस्त तक वर्कप्लेस पर सीनियर या सहकर्मियों से सावधानी बरतनी होगी.
15 अगस्त के बाद सूर्य की दशम भाव पर दृष्टि से कार्यक्षेत्र में राहत और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.
16 अगस्त से पंचम भाव में सूर्य और केतु का ग्रहण दोष होने के कारण ऑफिस पॉलिटिक्स और गॉसिप से दूरी बनाए रखना जरूरी होगा.
महीने के उत्तरार्ध में कुबेर योग करियर में उन्नति और नई संभावनाएं लेकर आएगा.
परिवार और प्रेम संबंध (Family & Love Life)
पारिवारिक जीवन में द्वादश भाव के शनि के प्रभाव से उतार-चढ़ाव रह सकता है. लव लाइफ में राहु की दृष्टि के कारण गलतफहमियां बढ़ सकती हैं.
19 अगस्त तक गुरु-शुक्र का शंख योग पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करने में सहायक होगा.
20 से 29 अगस्त तक लक्ष्मीनारायण योग प्रेम संबंधों को गहराई देगा, हालांकि प्रियजन से दिल की बात कहने में कुछ संकोच रहेगा.
शिक्षा और विद्यार्थी (Education & Students)
अगस्त के शुरुआती 15 दिनों में सूर्य की स्थिति के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखने में कठिनाई हो सकती है.
राहु की दृष्टि से प्रतियोगी छात्रों को अपेक्षित परिणाम पाने में कुछ समय लगेगा.
गुरु के शुभ प्रभाव से छात्रों को करियर में नए अवसर मिलेंगे, जिनका लाभ वे सही तैयारी के साथ उठा पाएंगे.
16 अगस्त के बाद सूर्य पंचम भाव में प्रवेश कर खेलकूद में भाग लेने वाले छात्रों के लिए सफलता की संभावनाएं बढ़ाएगा.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel)
शनि की दृष्टि स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने का संकेत दे रही है. हृदय, त्वचा या थायरॉइड के मरीजों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी.
16 अगस्त से सूर्य-राहु का ग्रहण दोष गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.
11 अगस्त के बाद बिजनेसमैन को बिजनेस से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं.
उपाय (Remedies)
- 09 अगस्त रक्षाबंधन पर बहन भाई को लाल रेशम की राखी बांधें और भाई बहन को तांबे का सिक्का या लाल रंग की वस्तु उपहार दें.
- 15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को लाल वस्त्र, तुलसी दल और मिश्री का भोग अर्पित करें. ऊँ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. रात्रि को दक्षिण दिशा में 1 दीपक जलाएं.
- 27 अगस्त श्रीगणेश चतुर्थी पर लाल फूल, दूर्वा और मोदक से गणेशजी की पूजा करें. ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र का 108 बार जप करें. तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com