सोने और चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी, अब इतने रुपए पर पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी गई है. एमसीएक्स पर गोल्ड 158 रुपए महंगा होकर 97977 रुपए पर जा पहुंचा है. जबकी चांदी 10 रुपए महंगा होकर 113069 पर जा पहुंचा है. वहीं कमोडिटी मार्केट की बात करें तो वहां भी भारी उतार-चढ़ाव रहा. सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 डॉलर चढ़कर 3,390 डॉलर के पास पहुंचा, जबकि घरेलू बाजार में यह 900 रुपए गिरकर 97,800 रुपए पर बंद हुआ. चांदी 2,000 रुपए टूटकर 1,13,000 रुपए के पास बंद हुई. कच्चा तेल भी 1% गिरकर 68 डॉलर के नीचे आ गया है.

Bond Investment: इन 6 चीजों की जांच जरूरी है, BSE-NSE ने दी सख्त एडवाइजरी

पिछले हफ्ते क्या था सोने का भाव?

सोना और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट के सोने की कीमतों में गुरुवार के मुकाबले 450 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं, चांदी की कीमत भी 750 रुपए कम हो गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 492 रुपए कम होकर 98,388 रुपए हो गया है, जो कि पहले 98,880 रुपए था. इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 451 रुपए कम होकर 90,123 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 90,574 रुपए दर्ज किया गया था.

Airplane Window Hole Reason: प्लेन की खिड़की पर बना छेद करता है बड़े काम… यहां जान लो वजह

18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 369 रुपए कम होकर 73,791 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 74,160 रुपए दर्ज किया गया था. चांदी की कीमत में 750 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी की कीमत 1,14,342 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,15,092 रुपए प्रति किलो थी. वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है.

India-UK Trade Deal: Whisky, Jaguar सस्ती और अब बढ़ेगा Export!

Read More at www.zeebiz.com