अजय देवगन-काजोल की बेटी निसा देवगन हुई ग्रेजुएट, मां ने ग्रेजुएशन सेरेमनी में ऐसे किया चियर

काजोल और अजय देवगन के लिए बहुत ही खास समय है. उनकी बेटी निसा ग्रेजुएट हो गई है. निसा 22 साल की हैं और उनके ग्रेजुएशन सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जोर-शोर से वायरल हो रहा है. जिसमें काजोल अपनी बेटी के लिए चियर करती नजर आ रही हैं. काजोल के चियर करते देख लोगों को कभी खुशी कभी गम की याद आ गई है. जिसमें वो अपने बेटे के लिए सीटियां बजाती नजर आईं थीं.

निसा ने अपनी ग्रेजुएशन बिजनेस एडमिनिट्रेशन में कंप्लीट की है. उन्होंने स्विट्जरलैंड की एक यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है. ग्रेजुएशन सेरेमनी में स्टेज पर जाते हुई निसा का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में अपने कॉन्वोकेशन सेरेमनी में निसा डिग्री लेने के लिए स्टेज पर जाती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्हें चियर करते हुए सबसे तेज आवाज आ रही है. ये आवाज सुनकर फैंस मान गए हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि काजोल हैं. काजोल चियर करते हुए कहती हैं- कम ऑन बेबी. वीडियो में डिग्री लेते हुए निसा के चेहरे पर एक बहुत बड़ी स्माइल है. एक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘बधाई हो निसा!!! (सौ के शोर में मैं काजोल की चलो बेबी!! इतनी साफ सुन सकती हूं.’

एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निसा मुस्कुराते हुए और सेरेमनी में बैठे अपने माता-पिता काजोल और अजय देवगन की तरफ हाथ हिलाते हुए स्टेज की ओर जाती दिख रही हैं.

एक्टिंग में कदम नहीं रखेंगी निसा
निसा अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वो पैपराजी को स्पॉट होती रहती हैं लेकिन वो इंडस्ट्री में कदम नहीं रखने वाली हैं. इसके बारे में काजोल ने खुद साफ कर दिया था. न्यूज 18 से खास बातचीत में काजोल मे बताया था कि निसा का एक्टिंग में कदम रखने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा था- बिल्कुल नहीं, नहीं, मुझे लगता है वो 22 साल की हो गई है, होने वाली है अभी.  मुझे लगता है उसने अपना माइंड बना लिया है कि वो अभी नहीं आने वाली है.

ये भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 Winner: करण कुंद्रा-एल्विश यादव बने ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के विनर, ये जोड़ी आई दूसरे नंबर पर

Read More at www.abplive.com