‘ट्रंप हमारा बाप बना बैठा है’, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का विवादित बयान

सोमवार को संसद भवन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने वाली है। विपक्ष की यह एक बड़ी मांग थी कि संसद में इस मामले पर चर्चा हो और प्रधानमंत्री इस दौरान मौजूद रहें। 28 जुलाई को इस मुद्दे पर 16 घंटे तक चर्चा की शुरुआत होगी। इसी बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि “क्या ट्रंप हमारा बाप बन गया है और हम उनके गुलाम हो गए हैं कि वो बटन दबाएगा और हम काम करेंगे?”

क्या बोले सांसद इमरान मसूद?

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि हम लंबे समय से इस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। सबसे बड़ी चिंता यह है कि पहलगाम के हत्यारे अभी भी जिंदा हैं और उन्हें सजा नहीं मिली है। हमें अभी तक ऑपरेशन के नतीजे नहीं पता हैं। हमारी विदेश नीति विफल रही है, पाकिस्तान को आतंकवाद की सूची से हटा दिया गया है और अब वह वैश्विक स्तर पर आतंकवाद-रोधी अभियानों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

—विज्ञापन—

उन्होंने कहा कि सरकार को संसद को हमारी उपलब्धियों से अवगत कराना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले की कमान संभालनी चाहिए थी, क्योंकि जब हर चीज का श्रेय उन्हें दिया जाता है, तो हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है। ट्रंप ने एक बार फिर कह दिया कि युद्ध उन्होंने रुकवाया था, लेकिन सरकार कुछ बोल ही नहीं रही है। हम क्या समझें?

यहां देखें वीडियो

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह हमारी संप्रभुता के लिए खतरा है। क्या ट्रंप हमारा बाप बन गया है और हम उनके गुलाम हो गए हैं? कि ट्रंप बटन दबाएगा और हम काम करेंगे? रक्षा मंत्री को चर्चा की शुरुआत करनी चाहिए, हम भी तथ्यात्मक बात करेंगे। हमारी विदेश नीति का क्या हुआ? पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी दस्ते का उपप्रमुख बना दिया गया, तो हमारी विदेश नीति कहां है? कोई देश हमारे साथ क्यों नहीं खड़ा है?

यह भी पढ़ें : ‘ट्रंप ने सीजफायर करवाया, देशभक्त कहने वाले भाग गए…’ राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला

उन्होंने यह भी कहा कि आपको आपातकाल पर विशेष सत्र बुलाना है, जो 50 साल पुरानी घटना है, लेकिन जब हमारी बहनों का सिंदूर उजड़ गया तो कोई विशेष सत्र नहीं बुलाया गया। पूरी दुनिया में आपने दल भेज दिए,  इससे क्या हासिल हुआ? सिर्फ हमारा मजाक बना है।

Read More at hindi.news24online.com