सीमा हैदर के पूर्व पति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार बच्चों को ​बचाने की लगाई गुहार,वीडियो किया पोस्ट

नई दिल्ली। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider)  एक फिर विवादों के घेरें में आ रही है। इस बार उनके पूर्व पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider)  ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में हैदर ने सीमा हैदर (Seema Haider)  और वकील एपी सिंह (Lawyer AP Singh)  पर गंभीर आरोप लगाए है। वीडियो में उन्होने कहा ​कि उनके चारों बच्चों की जिंदगी को खतरा है। दो साल से सीमा ने उनके बच्चों को पाकिस्तान वापस नहीं भेजा है।

पढ़ें :- तेजस्वी यादव का पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर सीधा अटैक, लिखा- केंद्र की सत्ता बचाने के लिए सता रहे हैं बिहार की जनता को

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) के पूर्व पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider)  ने एक बार फिर सामने आकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वकील एपी सिंह (Lawyer AP Singh) पर तीखा हमला करते हुए उन्हें पूरे मामले का ड्रामेबाज बताया। गुलाम का कहना है कि एपी सिंह सिर्फ सीमा को एक प्रोटोकॉल देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उसे बरगलाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन टोपियों वालों से कुछ नहीं होने वाला और ये सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और मजहब की राजनीति कर रहे हैं।

मेरे चारों मासूम बच्चों को भूल गए सब

गुलाम हैदर (Ghulam Haider) का आरोप है कि भारत सरकार और मीडिया सीमा और सचिन मीणा (Sachin Meena) की शादी को तो प्रमोट कर रही है, लेकिन उनके चार मासूम बच्चों को कोई याद नहीं कर रहा। वीडियो में उन्होंने भावुक होकर कहा दो साल हो गए, लेकिन अभी तक मेरे बच्चे पाकिस्तान नहीं लौट पाए हैं। क्या बच्चों की कोई कीमत नहीं? उन्होंने बच्चों के नाम फरहान खान, फरवाना बतूल, फरिया बतूल और फरा बतूल लेते हुए भारत सरकार और यूपी सरकार से अपील की कि उनकी वापसी सुनिश्चित की जाए।

वीडियो में गुलाम हैदर (Ghulam Haider)  का गुस्सा स्पष्ट नजर आया। उन्होंने कहा सीमा भाड़ में जाए उसे भारत सरकार जहां चाहे रखे लेकिन मेरे बच्चों के बारे में भी कोई सोचे। उन्होंने वकील एपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील कहते हैं, लेकिन उनके पास बच्चों की बात करने का समय नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बच्चों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे कोर्ट में लड़ाई जारी रखेंगे।

पढ़ें :- 17th BRICS Summit: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

नई जिंदगी जी रही है सीमा हैदर

सीमा हैदर (Seema Haider)  जुलाई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। वो उत्तर प्रदेश के सचिन मीणा (Sachin Meena)  से प्यार करती थीं और चार बच्चों के साथ भारत पहुंची थीं। इस मामले ने मीडिया में जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों को हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में ज़मानत पर छोड़ दिया गया। अब सीमा और सचिन साथ रह रहे हैं और हाल ही में उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है। सीमा का कहना है कि वह अब पाकिस्तान कभी नहीं जाएगी और भारत में ही रहना चाहती है। उन्होंने भारतीय नागरिकता की भी मांग की है। दूसरी ओर, सीमा के समर्थन में खड़े वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने सीमा को कानूनी क्लीन चिट दिलवाई है।

तेज हुई सोशल मीडिया पर बहस

गुलाम हैदर (Ghulam Haider)  के वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बहस फिर तेज हो गई है। कुछ लोग भारत सरकार से अपील कर रहे हैं कि बच्चों की मानवाधिकारों के तहत वापसी सुनिश्चित की जाए, वहीं कुछ का मानना है कि सीमा हैदर अब भारतीय कानून के दायरे में हैं और बच्चों की स्थिति पर फैसला कोर्ट को करना चाहिए।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

पढ़ें :- International Yoga Day 2025: पीएम मोदी किस शहर में करेंगे योगाभ्यास? जानिए योग दिवस के कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स

Read More at hindi.pardaphash.com