Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा के हाथ में टीम की कमान सौंपी गई थी। जिसके बाद आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने पहले आईसीसी वनडे विश्वकप में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया, फिर उसके अगले ही साल आईसीसी टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया को जीत दिलाई। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी भी टीम इंडिया ने अपने नाम की।
लेकिन अब टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर काफी फेर-बदल देखने को मिल रहा है। अचानक ही रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली। जिसका जिम्मेदार फैंस ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बताया और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया।
लेकिन अब कप्तानी को लेकर ही एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम की कप्तानी के लिए इन तीन खिलाड़ियों पर कुछ ही समय के लिए भरोसा किया जा रहा है। अगर ये खिलाड़ी सफल नहीं होते हैं, तो फिर खुद गौतम गंभीर ही उनके हाथ ये जिम्मेदारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए तय हुए ओपनर्स के नाम, यशस्वी-संजू नहीं, Gautam Gambhir इन 2 स्टार प्लेयर्स पर जता रहे भरोसा
शुभमन गिल

जैसा कि हम जानते हैं कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है। जहां पर शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है। गिल को कप्तान बनाते समय से स्पष्ट किया गया था कि उसकी कप्तानी पर फैसला महज एक या दो सीरीज से नहीं होगा। लेकिन भारतीय टीम अगर इंग्लैंड सीरीज के साथ ही आगामी एक या दो सीरीज हार जाती है, तो इसकी जवाबदेही शुभमन गिल की हो सकती है।
शुभमन गिल काफी शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन सीरीज हार के साथ ही उनका कप्तानी का करियर खत्म हो सकता है। बता दें, इंग्लैंड सीरीज से ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हुई है। ऐसे में शुरुआती सीरीज में अगर लगातार हार मिलती है, तो फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) गिल की कप्तानी पर फैसला लेने के लिए बोर्ड को मना सकते हैं। इसके बाद टेस्ट फॉर्मेट में वो महज बल्लेबाज के तौर पर दिखाई देंगे।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे में ही खेलते नजर आने वाले हैं। हिटमैन काफी समय से मैदान पर नहीं उतरे हैं। ऐसे में अगर वो आने वाली चुनिंदा वनडे सीरीज में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, उनके हाथ से कप्तानी छिनी जा सकती है।
बता दें, खिलाड़ी को रन न बनाने की वजह से ट्रोलिंग का काफी शिकार होना पड़ा था। साथ ही परफॉर्म न करने की दशा में वो खुद भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। जिसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को काफी ट्रोल होना पड़ा था।
बता दें, हाल ही में रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के स्थान पर श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाने का निर्णय किया है। हालांकि, इस पर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा हो सकता है।
सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथ से भी टी-20 की कप्तानी जा सकती है अगर वो भारतीय टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब नहीं जिता पाते हैं। हम जानते हैं कि रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद से सूर्यकुमार यादव ने टी-20 टीम की कप्तानी संभाली है। उनकी कप्तानी में टीम जीत भी हासिल कर रही है। लेकिन इसके बाद अगर 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके, तो उनके साथ से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टी-20 की कप्तानी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 2026 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक की जगह अब उनका अफगानी दोस्त बना नया कप्तान
ये भी पढें- ओवल टेस्ट से पहले टीम स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, Gautam Gambhir ने सालों बाद 34 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर की कराई वापसी
Read More at hindi.cricketaddictor.com