
कई लोग प्यूबिक हेयर को हटाना सही मानते हैं, जबकि कुछ लोग इन्हें बॉडी की नैचुरल प्रोटेक्शन समझकर नहीं हटाते. सवाल यह है कि क्या इन्हें रिमूव करना जरूरी है? डॉक्टरों के अनुसार, प्यूबिक हेयर को पूरी तरह हटाना जरूरी नहीं है, लेकिन साफ-सफाई पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत बताते हैं कि समय-समय पर प्राइवेट पार्ट के आसपास के बालों को साफ करना चाहिए. लंबे समय तक बाल न हटाने से पसीना और गंदगी जमा हो सकती है, जिससे बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है.

अगर प्यूबिक हेयर बड़े हैं और सफाई नहीं हो रही है, तो इस एरिया में बदबू, खुजली, रैशेज और इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है. गर्मी और बरसात के मौसम में यह खतरा और ज्यादा हो जाता है क्योंकि पसीना बालों में फंसकर बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है.

अगर आप प्यूबिक हेयर हटाना चाहते हैं तो इसमें बेहद सावधानी बरतना जरूरी है. गलत तरीके से बाल हटाने से स्किन कट सकती है या रैशेज हो सकते हैं. छोटे-छोटे कट इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ा देते हैं, खासकर सेंसिटिव एरिया में.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्यूबिक हेयर हटाने से पहले बालों को ट्रिम करें. फिर गुनगुने पानी से नहाएं और अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम या जेल का इस्तेमाल करें. हमेशा ऐसा रेजर चुनें जिससे कट लगने का खतरा कम हो. शेविंग बालों की दिशा में करें और बाद में मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.

जिन लोगों की स्किन ज्यादा सेंसिटिव है, उन्हें शेविंग या वैक्सिंग से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. गलत प्रोडक्ट या गलत तरीके से बाल हटाने से स्किन एलर्जी, इरिटेशन और फंगल इंफेक्शन हो सकता है.

अगर प्यूबिक हेयर ज्यादा बड़े नहीं हैं और आप इस एरिया की सफाई नियमित रूप से करते हैं, तो इन्हें हटाना जरूरी नहीं है. सबसे अहम बात है कि इस सेंसिटिव एरिया को साफ और ड्राई रखें. इससे आप किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम से बच सकते हैं.
Published at : 27 Jul 2025 05:26 PM (IST)
लाइफस्टाइल फोटो गैलरी
लाइफस्टाइल वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com