Sawan 2025 Jalabhishek Niyam: सावन महीने की शुरुआत हो चुकी, ऐसे में शिव भक्त के लिए सावन का पवित्र महीना भोलेनाथ की सेवा और पूजा करने के लिए शुभ माना जाता है. इस पवित्र महीने में शिवलिंग पर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग पर विशेष तरह की चीजों को अर्पण करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. जानिए वो कौन-सी 11 चीजें हैं, जिसे शिवलिंग पर अर्पित करना अच्छा माना जाता है.
सावन महीने में शिवलिंग पर इन 11 चीजों को अर्पित करें.
- शहद
- दही
- शक्कर
- गन्ने का रस
- हल्दी
- चंदन
- अक्षत
- नारियल पानी
- बेलपत्र
- केला
- पंचामृत
शिवलिंग पर जलाभिषेक ही नहीं बल्कि इन चीजों से भी अभिषेक करना चाहिए. 11 दिव्य चीजों से शिवलिंग का जलाभिषेक करने से जीवन में अद्भुत और चमत्कारिक फल की प्राप्ति होती है.
इसके साथ ही हर एक पदार्थ में विशेष तरह की ऊर्जा समाहित होती है. कोई मन को शांति प्रदान करता है, तो पापों का नाश तो कोई आपके जीवन में सभी तरह के कष्टों को दूर करता है.
शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है-
- दही अर्पण करने से जीवन में स्वास्थ्य और बल की प्राप्ति होती है.
- शक्कर अर्पित करने से दुख, दरिद्रता, रोग और पीड़ा का अंत होता है.
- गन्ने का रस चढ़ाने से सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है.
- हल्दी अर्पण करने से शुभता और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- चंदन अर्पित करने से हृदय संबंधी रोगों से छुटकारा मिलता है.
- अक्षत अर्पित करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
- नारियल पानी अर्पित करने से सभी तरह के संकट दूर होते हैं.
- बेलपत्र अर्पित करने से दीर्घायु आशीर्वाद की प्राप्ति होती है.
- केला अर्पित करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है.
- पंचामृत अर्पित करने से शिव भगवान की कृपा प्राप्त होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com