YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर छोटे और उभरते हुए क्रिएटर्स की ग्रोथ के लिए Hype नाम का एक नया फीचर हाल ही में लॉन्च किया है। बदलते डिजिटल इकोसिस्टम में जब लाखों वीडियोज हर रोज अपलोड होते हैं, एक नए या मिड-रेंज क्रिएटर के लिए भीड़ में अलग दिखना मुश्किल होता है। ऐसे में, YouTube Hype फीचर इस गेम को पूरी तरह बदलने का दावा करता है। यह फीचर उन क्रिएटर्स के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है जिनके सब्सक्राइबर 500 से 5,00,000 के बीच हैं, यानी जिनका चैनल YouTube पर अभी पूरी तरह मेनस्ट्रीम नहीं हुआ है, लेकिन ग्रोथ के लिए तैयार है।
Hype फीचर का मकसद यही है कि व्यूअर्स सिर्फ Like, Share या Subscribe तक ही सीमित न रहें। अब वे अपने पसंदीदा इमर्जिंग क्रिएंटर्स के वीडियो को ‘Hype’ देकर उसे YouTube के स्पेशल लीडरबोर्ड पर ऊपर पहुंचा सकते हैं। जितना ज्यादा किसी वीडियो को Hype मिलेगा, उस वीडियो के वायरल होने के और नए ऑडियंस तक पहुंचने के चांस उतने ज्यादा बढ़ जाएंगे।
YouTube Hype क्या है?
- YouTube Hype एक खास फीचर है, जो छोटे और मिड-साइज क्रिएटर्स को बेहतर विजिबिलिटी देता है।
- यह फीचर सिर्फ उन्हीं क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है, जिनके पास 500 से 5,00,000 तक सब्सक्राइबर्स हैं और जो YouTube Partner Program का हिस्सा हैं।
- Hype बटन वीडियो के Like बटन के नीचे दिखाई देगा, लेकिन केवल उन वीडियोज पर जो पिछले 7 दिनों के भीतर पब्लिश हुए हों।
- व्यूअर्स किसी भी क्वालिफाइंग वीडियो को ‘Hype’ कर सकते हैं, जिससे उस वीडियो को Hype Points मिलते हैं।
- ये Hype Points वीडियो को Explore टैब के तहत ‘Top 100 Hyped Videos’ वाले Leaderboard पर ऊपर लाते हैं, जिससे ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने का मौका मिलता है।
- छोटे क्रिएंटर्स के लिए बोनस पॉइंट्स भी मिलते हैं, यानि जिन चैनल्स के कम सब्सक्राइबर हैं उन्हें Hype के जरिए जल्दी बढ़त मिलती है।
YouTube Hype कैसे काम करता है?
- कोई भी व्यूअर एक हफ्ते में Free में तीन वीडियो Hype कर सकता है।
- सिर्फ उन्हीं वीडियोज को Hype किया जा सकता है, जो चैनल के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करेंगे।
- वहीं, वीडियो भी 7 दिनों के भीतर पब्लिश हुआ होना चाहिए।
- एक बार Hype होने के बाद, वीडियो को पॉइंट्स मिलते हैं और जितना ज्यादा पॉइंट्स, Explore टैब के Top 100 Hyped Videos लिस्ट में उतनी ही ऊंची रैंकिंग ।
- कुछ देशों में फैंस पैसे देकर एक्स्ट्रा Hypes भी दे सकते हैं, लेकिन इंडिया में यह फीचर फिलहाल फ्री लाइमिट तक है।
YouTube Hype कैसे एक्टिवेट करें?
- यह फीचर एलिजिबल क्रिएटर्स के लिए अपने आप एक्टिव हो जाता है।
- यदि आपके चैनल पर 500 से 5,00,000 Subscribers हैं और आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो नई वीडियो डालते ही अगले 7 दिनों तक आपके वीडियो के नीचे ‘Hype’ बटन नजर आएगा।
- Creators को अलग से कोई सेटिंग ऑन/ऑफ नहीं करनी होती, सिस्टम ऑटोमैटिकली इस फीचर को इनेबल कर देता है।
- व्यूअर्स को वीडियो के नीचे Like के पास Hype का ऑप्शन मिलेगा। वहां क्लिक करके वीडियो को Hype किया जा सकता है।
Hype का फायदा क्या है?
- छोटे क्रिएटर्स के लिए बड़ा बूस्ट
- नए ऑडियंस तक पहुंच
- ओर्गेनिक ग्रोथ
- व्यूअर एन्गेजमेंट
- बैज और रिकॉग्निशन
Hype बटन किन वीडियोज पर दिखेगा?
सिर्फ उन चैनल्स की नई वीडियो (पिछले 7 दिनों में पब्लिश) पर, जिनके 500-5,00,000 तक सब्सक्राइबर हैं और जो YouTube Partner Program में हैं।
क्या मैं किसी भी वीडियो को Hype कर सकता हूं?
नहीं, फीचर सिर्फ योग्य चैनल्स के लिए और वीडियो अपलोड की तारीख के 7 दिन तक एक्टिव रहता है। साथ ही, एक हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा तीन वीडियो Hype किए जा सकते हैं।
जो वीडियो Hype हो जाते हैं, उन्हें क्या फायदा?
ऐसे वीडियो Explore टैब के Top 100 Hyped Videos में ऊपर आने का मौका पाते हैं, जिससे ज्यादा यूजर उनके चैनल तक पहुंचते हैं।
चैनल को Hype फीचर के लिए क्या जरूरत है?
500 से 5,00,000 सब्सक्राइबर, YouTube Partner Program की सदस्यता और लेटेस्ट वीडियो पब्लिश होनी चाहिए।
क्या Hype फीचर इंडिया में सभी के लिए उपलब्ध है?
हां, अब यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए लाइव है, लेकिन सिर्फ योग्य क्रिएटर्स पर ही लागू होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com