2028 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा? राष्ट्रपति ट्रंप के विदेश मंत्री का वीडियो वायरल

Next American President Candidate: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए वर्तमान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का समर्थन किया है। FOX न्यूज को दिए इंटरव्यू में मार्को रूबियो ने कहा है कि साल 2028 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस बेहतरीन उम्मीदवार होंगे। अगर वह ऐसा करना चाहते हैं तो संभव है कि वे राष्ट्रपति बन जाएं। रुबियो ने कहा कि बतौर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वह मेरे करीबी दोस्त हैं और मुझे उम्मीद है कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं।

कौन हैं जेडी वेंस?

बता दें कि जेडी वेंस अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति हैं। वह अमेरिकी राजनेता, लेखक, और मरीन कॉर्प्स के पूर्व सैनिक हैं। वे 2023 से 2025 तक ओहियो से अमेरिकी सीनेटर रहे। साल 2003 से साल 2007 तक वे यूएस मरीन कॉर्प्स में सैन्य पत्रकार के रूप में काम किया। इस दौरान साल 2005 में उन्होंने इराक में 6 महीने तक काम किया। साल 2022 में वे ओहियो से सीनेटर चुने गए। उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम रायन को हराकर चुनाव जीता था।

—विज्ञापन—

साल 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना और वे 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति चुनाव जीत गए। जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की अप्रवासी हैं। अप्रैल में दोनों ने अपने बच्चों के साथ भारत का दौरा भी किया था और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी। उषा वेंस के माता-पिता आंध्र प्रदेश से तेलुगु भाषी अप्रवासी थे। यह परिवार मूल रूप से आंध्र प्रदेश के वद्दुरु गांव का रहने वाला है।

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com